"एक शेर दूसरा बब्बर शेर", विराट-गिल ने उड़ाए लंकाई गेंदबाजों के परखच्चे, तो फैंस भी हुए दोनों की इस आतिशी पारी के मुरीद
"एक शेर दूसरा बब्बर शेर", विराट-गिल ने उड़ाए लंकाई गेंदबाजों के परखच्चे, तो फैंस भी हुए दोनों की इस आतिशी पारी के मुरीद

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल की रही. दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा. वहीं कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली. इस शानदार इनिंग के लिए दोनों खिलाड़ियों की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाए Virat Kohli और शुभमन गिल

Virat Kohli-Shubman Gill

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में फिर नाबाद शतक जड़कर जबरदस्त क्लास दिखाई है. यह उनके करियर का 74वां शतक है. वहीं इस श्रृंखला का यह उनका दूसरा शतक है. इतना ही नहीं बल्कि वह पारी के अंत तक नाबाद भी रहे. उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 150.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 166 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.

वहीं शुभमन गिल की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए उन्होंने भी बल्ले से शानदार क्लास दिखाई. इस मुकाबले 97 गेंदों का सामना करते हुए गिल ने 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं. उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

यह भी पढ़े: IND vs SL: ‘भारत को मिल गया दूसरा सचिन-सहवाग…तूफानी बल्लेबाजी के लिए ट्विटर पर छाए रोहित-गिल, फैंस ने जमकर की तारीफ