Mehidy Hasan trend After Century

“औने-पौने बल्लेबाज भी अब भारतीयों को धो रहे हैं”, Mehidy Hasan ने तूफानी शतक ठोक कर बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन∼

ढाका में भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश (IND vs BAN) के निचले क्रम के बल्लेबाज मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और महज 19 ओवर में आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौटी। टीम के इस प्रदर्शन के बाद मेहदी संकटमोचक बनकर उभरे और टीम के लिए तूफ़ानी शतकीय पारी खेली। वहीं उनका सैंकड़ा देख फैंस काफी खुश हुए और गेंदबाज की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

Mehidy Hasan ने भारत के खिलाफ जमाया सैंकड़ा

Mehidy Hasan

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के शुरुआती छह बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में मेहदी हसन ने मोर्चा संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 50 ओवर के इस क्रिकेट में 83 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक ठोका।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.48 का रहा। वहीं उनके इस सैंकड़े में आठ छक्के और चार चौके शामिल है। मेहदी की इस पारी के बूते ही बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाने में कामयाब हुई। वहीं उनका सैंकड़ा देख फैंस काफी खुश हुए और गेंदबाज की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

Mehidy Hasan का शतक देख खुशी से झूम उठे फैंस