क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसके साथ फैंस की काफी भावनाएं जुड़ी हुई होती है। दुनियाभर में फैंस क्रिकेटर्स (Cricketers) को भगवान की तरह पूजा करते हैं। जब भी कोई खिलाड़ी (Cricketers) क्रिकेट को अलविदा कहता है तो सबसे ज्यादा दुख और भावुक फैंस होते हैं।
क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कई बार ऐसा देखा गया है जब किसी भी खिलाड़ी (Cricketer) ने संन्यास लिया तो पूरी दुनिया उनके आखिरी मुकाबले में खूब रोई थी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपसे ऐसे पांच खिलाड़ियों (Cricketers) के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके आखिरी मैच में स्टेडियम में मौजूद फैंस भावविभोर हो गए। तो आइए डालते हैं एक नजर इन खिलाड़ियों पर…..
इन Cricketers के Cricket से संन्यास लेने के बाद खूब रोई दुनिया
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके कार्यकाल के दौरान दुनियाभर से ढेर सारा प्यार मिला है। यहां तक कि उनके संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों फैंस सचिन पर अपनी मोहब्बत लुटाते हैं, वहीं कुछ फैंस उन्हें अपना भगवान मानकर पूजा भी करते हैं।
ऐसे में जब फैंस ने सचिन को उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेलते हुए देखा था तो वह काफी भावविभोर हो गए थे। तेंदुलकर ने अपना अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर 2013 में खेला गया था। ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था, जब उन्हें खेलते हुए देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। उन्हें खेलते देख स्टेडियम में मौजूद तमाम फैंस रो पड़े थे।