'स्टुअर्ट को कभी T20 या ODI खेलने का मौका भी दो' सबसे महंगा ओवर फेंकने के बाद ट्विटर पर उड़ा ब्रॉड का मजाक

Published - 02 Jul 2022, 04:31 PM

Stuart Broad

इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक, स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने शनिवार को एजबेस्टन टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ एक ओवर में 35 रन देकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने मुकाबले में स्टुअर्ट को जमकर धोया। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई।

Stuart Broad की बुमराह ने की जमकर धुलाई

Jasprit Bumrah vs Stuart Broad

टीम इंडिया के पारी के 84वें पारी के दौरान स्टुअर्ट गेंदबाजी के लिए क्रीज़ पर आए। जसप्रीत बुमराह ने अपनी पारी के दौरान स्टुअर्ट की जमकर धुनाई की। टीम इंडिया के पास आखिरी एक ही विकेट बचा था और ऐसे में बुराह तेज रन बनाने के प्रयास में थे। वहीं, स्टुअर्ट ने टीम इंडिया के आखिरी विकेट यानि बुमराह को आउट करने के चक्कर में ऑफ स्टंप डालने की कोशिश की।

ब्रॉड की ये योजना उलट गई क्योंकि भारतीय कप्तान ने अपने बल्ले से 29 रन बनाए, जिसमें एक छह भी शामिल है। इस तरह स्टुअर्ट ने टीम इंडिया की पारी के दौरान एक ओवर में जसप्रीत बुमराह पर 35 रन लुटाए, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

Stuart Broad की भारतीय फैंस ने उड़ाई जमकर खिल्ली

https://twitter.com/kaya_sk06/status/1543209310221930496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543209310221930496%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-indian-fans-demand-from-ecb-stuart-broad-gets-a-chance-to-bowl-the-two-most-expensive-overs-in-odis-as-well-ind-vs-eng-6728117.html

https://twitter.com/on_drive23/status/1543180229535240193

https://twitter.com/_UnrealDaniel/status/1543181141464719362

Tagged:

indian cricket team team india stuart broad
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर