"ये दोनों केएल राहुल की बहन निकली", सेमीफाइनल मुकाबले में जल्दी OUT हुईं स्मृति-शेफाली, तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास

INDW vs AUSW: टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया बड़ी उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरी थी। ग्रुप स्टेज में सिर्फ 1 मुकाबला हारने के बाद नॉक-आउट में पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा इम्तेहान लिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम की ओर से 173 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसका जवाब देते हुए भारत ने सिर्फ 3 ओवर के भीतर ही अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को गंवा दिया। जिसके बाद उनकी तुलना पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से करते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया।

शेफाली-स्मृति ने सस्ते में गंवाए विकेट

"ये दोनों केएल राहुल की बहन निकली", सेमीफाइनल मुकाबले में जल्दी OUT हुईं स्मृति-शेफाली, तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी है, जिसमें मेग लैनिंग कि ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गतविजेता ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा पड़ाव रही है। इस टीम ने कई बार भारतीय फैंस के सपनों को चकनाचूर किया है। इसका असर सेमीफाइनल मुकाबले में भी देखा गया, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के दौरा अपना 100 प्रतिशत देने में कामयाब नहीं हुए।

सिर्फ 9 ओवर के खेल में ही 3 कैच टपका दिए और स्मृति मंधाना के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कई बार मिस फील्ड भी किया। जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोटे के पूरे 20 ओवर खेलते हुए सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। लिहाजा भारत को 173 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछे करते हुए भारत ने सिर्फ 3 ओवर के भीतर ही 15 रन के संयुक्त स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने क्रमश: 2 और 9 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

INDW vs AUSW: फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

यह भी पढ़ें“भाग यहां से BH@$C#”, शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुईं आग-बबूला, इस वजह से दी गंदी-गाली, वायरल हुआ VIDEO