Fakhar Zaman

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) चोटिल होने के कारण इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को आगामी वीरवार यानी 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 36वां मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला पाक टीम के लिए करो या मरो जैसा वाला है। लेकिन अब टीम के धाकड़ बल्लेबाज को इस मैच से बाहर होना पड़ेगा।

Fakhar Zaman दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए चोटिल

Fakhar Zaman

दरअसल, बीते रविवार यानी 30 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान का घुटना मुड़ गया था। जिसके चलते उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर किया जा रहा है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर नजीब सूमरो ने खुद दी। नजीब ने फखर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि,

“नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फखर जमान का घुटना मुड़ गया था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।”

Fakhar Zaman ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बने कीर्तिमान

Fakhar Zaman

फखर जमान को अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना जलवा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला मुकाबला खेला था। हालांकि इस मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके और उनके बल्ला बिल्कुल शांत रहा।

उन्होंने टीम के लिए महज 20 रन की ही पारी खेली। हालांकि इस पारी के बाद भी वह कीर्तिमान बन गए। दरअसल, फखर ने टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े के साथ वह यह मुकाम हासिल करने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए।