धोनी रोहित
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया की सबसे रोमांचक और धनी क्रिकेट लीग IPL में सभी टीमों और खिलाड़ियों में वर्चस्व की जंग छिड़ी रहती है. सभी अपनी टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में प्रदर्शन करते हैं. खासकर अंतिम ओवरों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इन ओवरों को डेथ ओवर भी कहा जाता है.

वैसे तो सभी टीमें अपना 20वां ओवर सबसे अच्छे गेंदबाज को ही देती हैं. लेकिन, टी20 क्रिकेट पूरी तरह से बल्लेबाजों का बन चुका है. जब बात 20 ओवर की हो रही हो तो बात कर ही लेते हैं कि आईपीएल में किस खिलाड़ी का इस निर्णायक ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट हो सकता है. आपको क्या लगता है कौन है नंबर एक पर.

IPL के ये खिलाड़ी हैं 20वें ओवर के राजा

5. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

bhajji

163 मैचों का अनुभव रखने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद को ना सिर्फ एक गेंदबाज के रूप में बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में भी खुद को निखारा है. अब वो अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित भी कर चुके हैं. आईपीएल (IPL) में भज्जी के नाम 150 विकेट दर्ज हैं.

यही नहीं उन्होंने 833 रन भी बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक भी है. कई बार ऐसा मौका आया है जब वो आखिरी (20) ओवर तक मैच को ले गए हैं. आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 105 गेंदें खेली हैं, जिसमें 172.89 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 185 रन दर्ज हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse