Eoin Morgan set to retire from international cricket

Eoin Morgan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने नीदरलैंड के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. काफी लंबे समय से वो अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और अब उन्होंने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. हालांकि कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही लिमिटेड फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा सौंप देंगे. लेकिन, मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है.

Eoin Morgan ने संन्यास लेकर फैंस को दिया झटका

 Eoin Morgan Trend After Reretires

महज 35 साल की उम्र इयोन मोर्गन ने इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने मंगलवार की शाम इस बारे में जानकारी दी है. फिलहाल इस खबर के बारे में जानने के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है और इसका अंदाजा सोशल मीडिया के जरिए लगाया जा सकता है.

मोर्गन (Eoin Morgan) काफी वक्त से आउट फॉर्म में चल रहे थे. नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के लगातार 2 मैच में बिना खाता खोले ही वो पवेलियन लौट गए थे और तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. कहीं न कहीं उन पर कप्तानी का भी दबाव था. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने संन्यास लेना जरूरी समझा

Eoin Morgan को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं