आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण में आज कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 21वां मैच खेला जा रहा है. जिसमें कोलकाता ने टॉस जीतकर पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाबी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.
पूरी पंजाब टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 123 रन ही बना सकी. वैसे केकेआर के लक्ष्य का पीछा करते समय मैच में पंजाब की टीम ने अच्छी फील्डिंग की. इसी वजह से छोटे लक्ष्य का पीछा करते समय भी कोलकाता को काफी मुश्किलें हुईं. लेकिन, केकेआर ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया.
टूर्नामेंट अब शुरू हुआ है : ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan)
पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात देने में कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) की 47 रनों की पारी का भी काफी योगदान रहा. जिन्होंने लगातार धीमें होते विकेट पर सधी हुई पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने कहा –
” टीम का नेतृत्व कर के अच्छा लगा. हमने बहुत ज्यादा मेहनत की, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं अभी तक. आज हमने जिस तरह से खेला है, वह सच में अविश्वसनीय है. खासकर हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से शुरू किया और पूरे मैच में दबाव बनाए रखा. इस तरह के विकेट पर 12 वें या 13 वें ओवर में गेंद घूमने लगी और लगातार बेहतर होती चली गई.
मावी का इस सीजन में यह कुल दूसरा मैच रहा, जिसने लगातार चार ओवर एक साथ करवाए, जो आमतौर पर नहीं होते हैं. गेल के सामने उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. पिछले मैच से उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है और जीत का श्रेय उन्हें भी जाता है. हमारे पास कई स्पिनर हैं जिनके पास विभिन्नता और टर्न हैं और आज व असाधारण थे. टूर्नामेंट तो अब शुरू हुआ है, इसमें अभी बहुत समय बाकी है. तालिका में नीचे होने के बावजूद हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम इतने पर ही नहीं रुकेंगे.”
29 अप्रैल को दिल्ली से होगा सामना
दो बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने आज के लो स्कोर वाले मैच में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात दे दी. जिसके बाद अब उसका सामना 29 अप्रैल को पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि दोनों टीमें आईपीएल में 25 बार भिड़ चुकी हैं. जिसमें से 14 बार केकेआर ने तो 11 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है.