इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) इन दिनों विवाद से घिरे हुए हैं, इंग्लिश मीडिया ने पूर्व खिलाड़ी को किसी भी मैच से पहले राष्ट्रगान नहीं गाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मॉर्गन से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद से इस मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद आखिरकार मॉर्गन ने बिना कोई सफाई देते हुए कहा कि वे 6 साल तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेले हैं और एक भी बार राष्ट्रगान नहीं गया है। इसके पीछे की वजह को वे निजी रखना चाहते हैं।
Eoin Morgan ने राष्ट्रगान विवाद पर तोड़ी चुप्पी
जब भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम किसी भी इंटरनेशनल मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए आती थी तो सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान गाते हुए नजर आते थे, लेकिन केवल कप्तान साहब इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) सिर्फ लाइन में खड़े रहते थे। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में इयोन मॉर्गन ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि ये बहुत आसान है, मैंने आयरलैंड और इंग्लैंड दोनों देशों की ओर से क्रिकेट खेला है और एक भी बार राष्ट्रगान नहीं गाया है। पूर्व कप्तान ने कहा,
“मुझे इंग्लिश क्रिकेटर होने पर गर्व नहीं है, मैं जिस पद पर हूं उस पर पहुंचना मायने रखता है। विश्वकप विजेता टीम का कप्तान होना और भी ज्यादा सौभाग्य की बात है। लेकिन मैं राष्ट्रगान किस वजह से नहीं गाता हूं ये एक लंबी कहानी और मेरा निजी मामला है। ये कुछ समय तक सुर्खियों में रह सकता है लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
इंग्लैंड को इकलौता विश्वकप जिताने वाले कप्तान है Eoin Morgan
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही कुशल कप्तान की छवि के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शक्ल सूरत को बदल कर रख दिया था। यही नतीजा था कि लंबे समय से आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी के लिए तरसने वाली इंग्लिश टीम ने उनकी अगुवाई में साल 2019 में खिताब हासिल किया।
मॉर्गन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड के साथ की थी, लेकिन बाद में वे इंग्लैंड के साथ जुड़ गए। इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) सफेद गेंद के खेल में इंग्लैंड के सबसे सफलतम कप्तान है। इसके अलावा वे इन चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल है जिन्होंने 2 देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।