इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब तक भारत के 3 खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं। गुरुवार को ही भारत को तीसरा झटका वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा, जो काउंटी इलेवन की प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे।
अब जबकि भारत के 3 खिलाड़ी शुभमन गिल, आवेश खान व वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में इंग्लैंड सीरीज के लिए खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जा सकता है। हालांकि अब तक बोर्ड या टीम मैनेजमेंट द्वारा इसपर कोई अपडेट नहीं दी गई है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है।
Team India में इंग्लैंड दौरे पर शामिल हो सकते हैं 3 खिलाड़ी
1- शुभमन गिल – पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में पहला नाम युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है। शॉ इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का स्थान ले सकते हैं। गिल टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल का बाहर होना शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खोल सकता है।
पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से जो खेल दिखाया उसकी गवाह पूरी दुनिया बनी। विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैचों में शॉ ने 827 रन बना डाले। 8 पारियों में शॉ ने चार शतक और एक अर्धशतक लगाया। चार शतकों में एक दोहरा शतक भी शामिल था।
इसके बाद उन्होंने आईपीएल-14 में भी अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले पृथ्वी आठ मैचों में 145.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन बना चुके थे। अभी श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने पहले वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया थ और मात्र 24 गेंदों पर 43 रन बना डाले थे।