आईपीएल-2020 में युवा बल्लेबाजों ने अपनी कला से काफी प्रभावित किया है. वही कई नए बल्लेबाज फ्लॉप हुए देखे गए है. राजस्थान रॉयल्स टीम के संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज रिषभ पंत ने अभी तक इस सीजन में 176 रनों की पारी खेली है. लेकिन केविन पीटरसन ने संजू सैमसन को बताया कि उनके पास टीम इंडिया में खेलने का हुनर है.
धोनी के जाने के बाद विकेटकीपिंग के लिए इन खिलाड़ियों का आया था नाम
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में विकेटकीपिंग को लेकर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हुआ था. वो ये कि धोनी के जाने के बाद अब टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की जगह कौन लेगा.
जिसमें संजू सैमसन और रिषभ पंत के नाम को लेकर काफी लंबे समय तक डिबेट होती रही. पंत और सैमसन में से कौन सा खिलाड़ी है जो धोनी की जगह को ले सकता है. रिषभ पंत की बात करे तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन से ज्यादा अनुभव है.
लेकिन केविन पीटरसन की बात माने तो संजू सैमसन के पास टीम इंडिया के लिए खेलने का अच्छा हुनर है. वही सैमसन के आगे रिषभ पंत थोड़े फीके देखे गए है. 2017 में रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन टेस्ट में वो कुछ खास नहीं कर सकते.
केविन पीटरसन ने संजू सैमसन के लिए क्या बताया
इंडिया टुडे से बात करते हुए केविन पीटरसन ने कहा कि
“रिषभ पंत के एक ऐसे खिलाड़ी है जिनसे हमे काफी उम्मीदे थी लेकिन वो अभी तक खरे नहीं उतरे. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए खेल रहे हो. तो आप हमेशा अच्छा करने की कोशिश रहनी चाहिए. मैंने जिस खिलाड़ी को पहले देखा था उसमे कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं.”
जब मैं संजू को देखता हूँ तो मुझे एक पूरा खिलाड़ी नज़र आता है
उन्होंने केविन पीटरसन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“जब मैं संजू को देखता हूँ तो मुझे एक अलग खिलाड़ी नज़र आता है. जिस तरह से वो आईपीएल के हर सीजन में बल्लेबाजी करते है तो मुझे देखकर काफी अच्छा लगता हैं. इस वजह से मैं संजू सैमसन को रिषभ पंत से ऊपर देखता हूँ. वो फिटनेस, डाइट और उनके अंदर एक खेलने का जुनून देखकर अच्छा लगता है. मैं टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता हूँ कि मैं वह जाकर अपना अच्छा दे सकू.”