VIDEO: इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने लगाया 122 मीटर आसमानी छक्का, दर्शक रह गए दंग

Published - 19 Jul 2021, 10:35 AM

VIDEO: इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने लगाया 122 मीटर आसमानी छक्का, दर्शक रह गए दंग

कल हेडिंग्ले में खेले गए England और Pakistan के बीच दूसरे T20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने एक ऐसा सिक्स लगाया जिससे देखकर सब दंग रह गए। लियाम लिविंगस्टन ने अपने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के 16वे ओवर की पहली गेंद में जड़ा 122 मीटर लंबा छक्का जिसे देखकर प्रशंसक एवं कंमेंटेटर भी दंग रह गए।

लियाम लिविंगस्टन ने लगाया 122 मीटर का छक्का

बता दूँ आपको लियाम लिविंगस्टन ने इससे पहले प्रथम T20 मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी मगर वह अपने टीम को जीता नहीं पाए थे। उन्होंने उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए हारिस रऊफ के गेंद पर इंग्लैंड के 16वे ओवर में 122 मीटर का आसमानी छक्का लगाया। इसके चलते गेंद मैदान से बाहर जा गिरी जिससे देकर दर्शक भी दंग रह गए। आपको बता दूँ हारिस रऊफ की गेंद ओवरपिच थी और इसे इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने खड़े-खड़े ही मैदान के पार पहुंचा दिया। गेंद एमरल्ड स्टेडियम की तीसरी मंजिल के ऊपर से होते हुए रग्बी मैदान में जाकर गिरी।

England Cricket Board ने शेयर किया वीडियो

लियम लिविंगस्टन के इस असमानी छक्के का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर पर शेयर किया हैं। बता दूँ इस आसमानी छक्के के बाद वाली गेंद पर फिर एक बार लियम लिविंगस्टन ने जोरदार चौके जड़ा जब लग रहा था कि वह फिर एक बार एक बड़ी पारी इंग्लैंड के लिए खेलेंगे उसी वक्त वह रन आउट हो गए।

England ने 55 रन से जीता मैच

दूसरे T20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने जोस बटलर की 59, मोईन अली की 36 और लियाम लिविंगस्टन के 38 रनों के मदद से पहली पारी में 200 रन बनाने में सफल रही । वहीं इसका पीछा करने आई पाकिस्तानी टीम अपने निर्धारित ओवरों में केवल 155 रन ही बना पाई। जिसके चलते इंग्लैंड ने इस मैच को 45 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का निर्णायक मैच अब 20 जुलाई को खेला जाएगा।

Tagged:

पाकिस्तान इंग्लैंड
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.