Shubman Gill ENG vs IND test

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच पटौदी ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच आज यानि शुक्रवार को एजबेस्टन में शुरू हो चुका है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और इस फैसले को उनके अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने महज आधे घंटे के भीतर सही साबित कर दिखाया। क्योंकि भारतीय टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकेट महज 27 रन के संयुक्त स्कोर पर गंवा दिया है ।

जेम्स एंडरसन के आगे ढेर हुए Shubman Gill

Image

रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया इस मैच में एक नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी थी। शुभमन गिल के साथ दिग्गज चेतेश्वर पुजारा पारी का आगाज करने के लिए आए, शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन गिल इस चुनौती को मैच की पहली पारी में पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वे 24 गेंदों में 17 रन बना कर आउट हुए, इस दौरान गिल के बल्ले से 4 शानदार निकल चुके थे।

इंग्लिश क्रिकेट टीम के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपनी जादुई गेंदबाजी का मुजायरा किया है। भारत के खिलाफ शुरुआत से ही उन्होंने आग उगलती हुई गेंद से सलामी जोड़ी को परेशान किया। पहले 6 ओवर संभालकर बल्लेबाजी करने के बाद आखिरकार शुभमन गिल एंडरसन का शिकार हो गए।

गिल को आउट करने के लिए जेम्स ने उन्हें ऑफ स्टंप की ओर आउट स्विंग गेंद डाली, ज्यादा उछाल प्राप्त कर गेंद गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पोजीशन पर खड़े जैक क्रोली के हाथों में चली गई। इस लिहाज से शुभमन गिल (Shubman Gill) की इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच की पहली पारी का अंत हुआ।