ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप को क्यों नहीं मिला मौका? खुद BCCI ने सामने आकर दिया जवाब

Published - 17 Jul 2022, 01:17 PM

END vs SL 2022

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा. चोटिल होने की वजह से बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. जबकि अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन सिराज को पहले प्लेइंग-इलेवन में मौका मिला. जिसके बाद खुद बीसीसीआई ने सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

BCCI ने बताया अर्शदीप को क्यों नहीं चुना?

BCCI

ENG vs IND के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे के शुरु होने से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन के कारण प्लेइंग-XI से बाहर हो गए. उनकी जगह सिराज को चुना गया, हालांकि सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता था, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. BCCI ने सिराज को अर्शदीप से बेहतर विकल्प समझा. बीसीसीआई ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा,

'अर्शदीप सिंह को इसलिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वह अभी तक पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.'

ENG vs IND: बुमराह इस वजह से नहीं खेल सके तीसरा मैच

Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए आज का मुकाबला करो या मरो वाला है. क्योंकि जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लेकिन टीम इंडिया को बुमराह के बिना ही मैदान पर उतना पड़ा.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बुमराह पीठ की चोट से परेशान दिख रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें तीसरे मैच में आराम दे दिया गया है. बीसीसीआई अपने मेन गेंदबाज को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, क्योंकि इसी साल टी20 विश्व कप और एशिया कप खेला जाना है. जिसमें बुमराह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

ENG vs IND: तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

Tagged:

ENG vs IND 3rd ODI 2022 Jasprit Bumrah News bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.