Eng vs Ind T-20: ये तीन खिलाड़ी "मैन ऑफ द सीरीज" की दौड़ में है सबसे आगे
Published - 08 Jul 2018, 12:04 PM

कार्डिफ में हुए रोमांचक टी-20 मुकाबले में भारत को हरा इंग्लैंड ने इस श्रृंखला को बराबरी पर ला दिया है। पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की , तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टी-20 का आखिरी मुकाबला बिस्टल में रविवार शाम 6:30 बजे से खेला जाना है। दोनों टीम इस निर्णायक मुकाबले को जीत ये श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।
ऐसे में इस जीत का सितारा बनने का सपना हर खिलाड़ी देख रहा होगा। लेकिन इस सीरीज के खलनायक बनने के प्रबल दावेदारों में अब तक ये तीन खिलाड़ी शुमार है। आइए डालते है इन पर एक नजर।
#1. के एल राहुल
पंजाब किंग्स- 11 का ये सितारा आईपीएल की शान रहा।आईपीएल में अपने फैंस की संख्या बढ़ाने वाले के एल राहुल अब तक अन्तराष्ट्रीय टी-20 में दो शतक मार चुके है। जिसमें एक सतक उन्होंने हालही में पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के विरुद्ध मारा है। तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में अब तक के एल राहुल रनों की सूची में सबसे ऊपर है।
पहले मुकाबले में 54 गेंदो पर 101 रनों की पारी खेलने वाले राहुल, दूसरे मुकाबले में फ्लॉप रहे। लेकिन दो मुकाबलों बाद भी 107 रनों के साथ राहुल "मैन ऑफ द सीरीज" के प्रबल दावेदार है। अगर रविवार को राहुल का बल्ला चलता है तो मैन ऑफ द सीरीज की अपनी दावेदारी वो और मजबूत कर सकते है।
#2. कुलदीप यादव
मौजूदा दौर में भारत के बेहतरीन रिस्ट लेग स्पिनर कुलदीप यादव ,इंग्लैंड के विरुद्ध हो रही टी-20 श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में है। अब तक इस श्रृंखला में कुलदीप दो मैचों में 5 विकेट ले इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज है। हालाकि ये पांचो विकेट उन्हें पहले मुकाबले में मिले थे। दूसरे मुकाबले में वो विकेट लेने में नाकाम रहे थे।
रविवार को कुलदीप के पास अपनी विकेट संख्या बढ़ाने का एक अच्छा अवसर रहेगा। अगर वो अच्छा खेल दिखा जाते है, तो ये टाइटल उनके नाम भी हो सकता है। कुलदीप ने मेनचेस्टर में हुए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की रीढ़ की हड्डी तोड़ के रख दी थी। उन्होंने अपने कैरियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टी-20 में पहली बार 5 विकेट लिए थे।
#3. जोस बटलर
बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है। बटलर का बल्ला भी आईपीएल से ही रन उगलता दिख रहा है। मेनचेस्टर में इंग्लैंड पर भारत ने आसान जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की तरफ से उस मुकाबले में बटकर का बल्ला ही चला था। बटलर ने उस मुकाबले में 69 रनों की पारी खेली थी।
दूसरे मुकाबले में बटलर कुछ खाँस कमाल नहीं कर पाए और मात्र 14 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव के शिकार हो गए। अब तक दो पारियों में बटलर कुल 83 रन मार चुके है। इस श्रृंखला में रनों की दौड़ में भारत के के एल राहुल से बटलर सिर्फ 24 रन पीछे है। आखिरी मुकाबले में अगर बटलर का बल्ला चलता है तो वो भी मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम कर सकते है।
इन तीनों को पीछे छोड़ ये भी बन सकते है मैन ऑफ द सीरीज
वैसे इन तीनों के अलावा विराट कोहली और उमेश यादव भी मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में है। दो मैचों में जहाँ कोहली के नाम 67 रन है ,तो वही उमेश यादव चार विकेट के साथ कुलदीप से बस 1 विकेट पीछे है।
Tagged:
jos buttler kl rahul Virat Kohli team england umesh yadav kuldeep yadav team india