जीत के लिए 1 ओवर में चाहिए थे 20 रन, हार की कगार पर थी MI, फिर ब्रावो ने दिखाया बल्ले से रौद्र रूप, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

Published - 22 Jan 2023, 01:05 PM

जीत के लिए 1 ओवर में चाहिए थे 20 रन, हार की कगार पर थी MI, फिर ब्रावो ने दिखाया बल्ले से रौद्र रूप,...

Dwayne Bravo: इंटरनेशनल टी20 लीग 2023 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ रही है फैंस इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। वहीं, 21 जनवरी को एमआई अमीरात और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच हुई भिड़ंत धड़कने रोक देने जैसी रही। एमआई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी। ऐसे में ड्वेन ब्रावो और नजीबुल्लाह जादरान ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए ये स्कोर हासिल कर टीम के लिए जीत दर्ज की।

Dwayne Bravo-Najibullah Zadran ने आखिरी ओवर में लगाई छक्कों की झड़ी

Dwayne Bravo

MI अमीरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अबु धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके बाद एमआई टी के खिलाड़ियों ने लक्ष्य भेदना शुरू किया। लेकिन टीम की शुरू किया। सलामी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।

फिर तीसरे नंबर एंडरे फ्लेचर ने मोर्चा संभाला और 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में डाला। निकोलस पूरन और किरोन पोलार्ड भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में ड्वेन ब्रावो और नजीबुल्लाह जादरान की जोड़ी ने सारा दारोमदार संभाला और आखिरी ओवर तक जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली बने एमएस धोनी, LIVE मैच में ईशान-गिल को दिया ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ का ज्ञान, वायरल हुआ VIDEO

6 गेंदों में ही बदल डाला मैच का नतीजा

Dwayne Bravo

एमआई की पारी के 19वें ओवर तक ये कहा जा रहा था कि ये मैच नाइट राइडर्स अपने नाम कर लेगी। लेकिन ड्वेन ब्रावो और नजीबुल्लाह जादरान ने आखिरी ओवर में धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच के परिणाम ही बदल डाले। दरअसल, एमआई को जीत के लिए 20वें ओवर में 20 रन की जरूरत थी। इसलिए हर किसी को ये लक्ष्य भेद पाना नामुमकिन लग रहा था। लेकिन ब्रावो और जादरान ने आंद्रे रसेल की आखिरी ओवर में जमकर कुटाई की।

आखिरी ओवर की पहली, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने छक्का खाया। फिर तीसरे गेंद पर ब्रावो ने चौका जड़ा। दूसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः 2 और 1 रन। इस तरह ड्वेन (Dwayne Bravo) और नजीबुल्लाह (Najibullah Zadran ) ने नामुमकिन को महज 6 गेंदों में ही मुमकिन में तब्दील कर दिया। जिसके बाद किरोन पोलार्ड की टीम की 5 विकेट से जीत हुई।

ये भी पढ़ें: “मैं 2 महीने तक काफी गुस्से में…”, धोनी के साथ हुए विवाद पर हर्षा भोगले ने 6 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बच्चन को लेकर भी कही ये बात

Tagged:

ड्वेन ब्रावो MI Emirates International T20 league 2023 dwayne bravo
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.