इस भारतीय खिलाड़ी से जब भी मिलते है दिनेश कार्तिक गाली देकर ही करते है बात, जाने क्यों
Published - 06 Jul 2018, 05:45 AM

आज हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बारे में जिन्होंने अभी हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
दरअसल आपको बता दें कि खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ब्रेकफास्ट विद चैंपियन के नए एपिसोड में कई मजेदार किस्से शेयर किये हैं. इस शो के दौरान दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर भी कई खुलासे किये हैं जो आजकल सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस शो में रोहित शर्मा भी कुछ समय के लिए नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि इस शो की शूटिंग उस दिन हुई थी जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई थी.
दिनेश कार्तिक ने इस शो में रोहित शर्मा को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि "वह और रोहित शर्मा कभी भी बिना गालियों के बात नहीं करते हैं और हर समय एक दुसरे को गालियाँ देते रहते हैं."
कार्तिक ने बताया कि "वह एक दुसरे को इतनी गालियाँ देते रहते हैं कि इस बात का लोगों को विश्वास नहीं होगा कि हम ऐसा कर सकते हैं."
रोहित शर्मा को भूलने की आदत:
दिनेश कारिक ने बताया कि रोहित शर्मा को भूलने की भी आदत है. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले जब रोहित दिल्ली आये तो वह अपना पासपोर्ट मुंबई में ही छोड़ आये थे.
जब रोहित सौरभ गांगुली से भीड़ गए थे:
इस शो के दौरान कार्तिक ने बताया कि साल 2004 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा था उसी दौरान रोहित शर्मा ड्रिंक लेकर मैदान पर आये थे और भागते हुए वह दादा से भीड़ गए थे उस समय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली थे उन्होंने कहा था ‘कहाँ-कहाँ से आ जाते हैं ऐसे लोग.
इस शो के दौरान दिनेश कार्तिक ने बताया कि दीपिका पल्लिकल से शादी होने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आये हैं. आपको बता दें कि दीपिका पल्लिकल को क्रिकेट से काफी चिढ थी, लेकिन अब धीरे-धीरे उनको भी इसमें इन्ट्रेस्ट आने लगा है.
Tagged:
रोहित शर्मा क्रिकेट दिनेश कार्तिक