"उन दोनों ने मिलकर सब कुछ...", रोहित-द्रविड़ की जिद्द ने हराया T20 वर्ल्ड कप, दिनेश कार्तिक ने भड़कते हुए किया बड़ा खुलासा
Published - 01 Jan 2023, 12:47 PM

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहले तो हिटमैन बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए.वहीं दूसरी तरफ साल 2022 में2 बड़े टूर्नामेंट खेले गए. जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में मिली हार पर द्रविड़-रोहित को दोषी बताते हुए बड़ा खुलासा किया है.
Dinesh Karthik ने टी20 विश्व कप में मिली हार तोड़ी चुप्पी
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 को लेकर स्पष्ट नजर नहीं आई. हर मैच में बदलाव देखने को मिले. जिस खिलाड़ी को स्थिति के हिसाब से खिलाना चाहिए था वह खिलाड़ी बेंच गर्म करता हुआ नजर आ रहा था. द्रविड़-रोहित अपनी मनमानी चलाते रहे.
उसका नतीजा यह रहा कि फाइनल मुकाबले इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से हार का सामना करना. इस मुख्य कारण था कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal, को एक भी मैच ना खिलाना. वहीं इस मामले पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,
''लेकिन अगर चहल होते तो वो निश्चित रूप से दूसरी टीमों का ज्यादा नुकसान करते ये एक दिलचस्प विकल्प हो सकता था.लेकिन एक बार नतीजे सामने आने के बाद इस पर गौर करना काफी दिलचस्प है.
कुल मिलाकर, अगर हम विश्व कप और एशिया कप की समग्र तस्वीर देखें, तो हम टीम इंडिया से काफी बेहतर की उम्मीद करते हैं और इसे रखने का ये सही तरीका है."
अश्विन ने किया साधारण प्रदर्शन, चहल को नहीं दिया मौका
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर सोशल मीडिया पर विश्व कप के बाद यह बात निकल कर सामने आई कि चहल को इंग्लैंड के खिलाफ खिलाया होता तो 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया था, लेकिन वह गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिस पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,
''ये सभी कॉल हैं जो कप्तान और कोच द्वारा इस विश्वास के साथ लिए जाते हैं कि उनके पास एक निश्चित खिलाड़ी है. ईमानदारी से कहूं तो, अश्विन ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन अंत शायद अच्छा नहीं रहा."
Tagged:
Dinesh Karthik Ravichandran Ashwin Yuzvendra Chahal Rohit Sharma T20 World Cup 2022