6,6,6,6,6... IPL से पहले दिनेश कार्तिक ने मचाया कोहराम, 5 चौके और 6 छक्के कूट कर गेंदबाजों के उड़ाये परखच्चे

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। वह मैदान के चारो तरफ चौके-छक्के मारने के लिए जाने जाते है। वह अक्सर बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते है। लेकिन, मैदान में आते ही सामने वाली टीम के गेंदबाजो के अपनी धूआंधार बल्लेबाजी से होश उड़ा कर रख देते है।

आरसीबी की तरफ से 2023 में खेलते हुए नजर आने वाले विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल के लिए तैयारिया करना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होने मुंबई में खेले जाने वाले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के आगाजी मुकाबला में अर्धशतक ठोक कर विरोधियों को सचेत कर दिया है।

Dinesh Karthik ने ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी

No description available.

रॉयल चैलेजर्स बेंगलोरू की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी के परचम लहरा रहे है। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में अर्धशतक जड़कर आईपीएल की बाकी सभी टीम को इशारो ही इशारो में सचेत रहने को कह दिया है।

धाकड़ बल्लेबाज कार्तिक ने इस टूर्नामेंट में ताबड़तोड अंदाज में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। उनकी इस बेहतरीन पारी में टीम के खिलाड़ी समेत ग्राउंड में बैठे दर्शक भी झूम उठे। उन्होंने 38 गेंदो में नाबाद 75 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 6गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

Dinesh Karthik का आईपीएल रिकॉर्ड

Dinesh Karthik IPL 2022 stats: Is Dinesh Karthik retired from international cricket? - The SportsRush

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, इस विश्व कप में वह अच्छा खेल नहीं दिखा सके थे। हालांकि, उन्होंने 2022 के आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कमाल का खेल दिखाया था। इस परफॉर्मेंस के बूते ही 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी संभव हो सकी थी।

लेकिन, वह एक बार फिर से टीम से बाहर हो हो गए है और घरेलू लीग आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए देखे जाने वाले है। आईपीएल 2022 में उन्होंने कुल 16 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने 330 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक 183.33 का रहा था। जो की अपने आप में यह बेहद शानदार है। वह इस सीजन में एक अलग ही रूप में खेल रहे थे।