भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में खेली कुछ धमाकेदार पारियों के दम टी20 विश्व कप में जगह बनाई है. लेकिन वो अपने प्रदर्शन से कोई खास प्रभाव छोड़ नहीं पाए हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका खिलाफ चोटिल हो गए. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. जिस पर तेज गेंदबाज ने भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है.
Dinesh Karthik टी20 विश्व कप से हो सकते हैं बाहर

रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 30वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच के दौरान 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चोटिल हो गए थे. बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे.उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए।.फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए. जिस पर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा,
”उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है. फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.”
2 नवंबर को बांग्लादेश से भिडे़गा भारत
भारत को अगला मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है. भारत इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइल में पहुंचने की राह आसान करना चाहेंगा. ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा डीके जगह ऋषभ पंत को अपनी एकदश में शामिल करते है या नहीं.