16 साल बाद दिनेश कार्तिक ने तोड़ा MS Dhoni का ये बड़ा रिकॉर्ड, इन 2 मामलों में कैप्टन कूल को छोड़ा पीछे

Published - 18 Jun 2022, 08:24 AM

Dinesh karthik break MS Dhoni Record as oldest indian with a 50 score in mens T20I

Dinesh Karthik: भारत ने राजकोट में खेले गए टी-20 सीरीज के चौथे मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-2 से वापसी कर ली है. इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. उन्होंने महज 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए विरोधी टीम को नाको चने चबवा दिए.

जिसकी बदौलत भारत ने अफ्रीका के खिलाफ 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. अपनी 55 रन की आतिशी इनिंग के साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

फिफ्टी जड़ते ही 16 साल बाद Dinesh Karthik ने किया ये कारनामा

 Dinesh karthik break MS Dhoni Record

दरअसल भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में उतरे दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने हार्दिक पांड्या (46 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 33 गेंदों में 65 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया के स्कोर को 169 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई. भारत की ओर से मिले 170 रन के स्कोर को चेज करने उतरी मेहमान टीम 16.5 ओवर में ही सिर्फ 87 रन पर सिमट गई.

इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक समय 40 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 41 और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ 5वें विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंदों पर 65 रनों की पार्टनशिप की. इसके बाद 37 साल के कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल बाद अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा.

Dinesh Karthik ने धोनी के इन 2 रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, निकले आगे

 karthik break Dhoni Record as oldest 50 score

दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को खेले गए मैच में न सिर्फ अर्धशतक जड़ा ​बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. उन्होंने छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए माही की उपलब्धि से आगे निकल गए हैं. धोनी की बात करें तो उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन ठोके थे और अब कार्तिक ने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

इसके अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उम्र के मामले में भी पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है. फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले कार्तिक सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 37 साल 16 दिन की उम्र में किया है. वहीं माही ने साल 2018 में अफ्रीका के खिलाफ ही 36 साल 229 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.

Tagged:

MS Dhoni Dinesh Karthik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.