dhoni india

यह तो सभी जानते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट के दीवानगी की वजह से रेलवे जैसे प्रतिष्ठित विभाग की सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिए थे।पर क्या आपको पता है क्रिकेट जगत का एक और उभरता हुआ सितारा है,जिसने भी कुछ ऐसे ही दांस्ता लिखने के लिए अपनी सरकारी नौकरी को छोड़ दिया।

धोनी की राह पर चल पड़ा यह क्रिकेटर

MS Dhoni railway station

 

हम बात कर रहें हैं उस उभरते हुए क्रिकेटर की,जिसने भारतीय रेलवे की नौकरी को छोड़ क्रिकेट पर ही अपना पूरा फोकस रखना उचित समझा।इनका नाम है अमित गौतम

हालांकि उनके द्वारा रेलवे की नौकरी छोड़ना काफी महंगा पड़ गया और उन्हें बतौर बांड आठ लाख 59 हजार रूपए भरने पड़े। अब यह युवा खिलाड़ी राजस्थान रणजी टीम के सदस्य बन चुके हैं।

रेलवे की प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ निकल गए अपना सपना पूरा करने

TH09DUBEY

आगरा के रहने वाले अमित गौतम को पूर्वोत्तर रेलवे में 1800 ग्रेड पे की खलासी पद की नौकरी मिली थी। जहां से वे अवकाश लेकर राजस्थान की ओर चल गए और वहां से अंडर-22 में खेलते हुए कई शानदार पारी की।

cricket opener 1 1

इसके बाद वे वापस लौटकर ये कहते हुए रेलवे से इस्तीफा दे दिया कि,’यहां ठीक से अभ्यास का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसके वजह से मैं त्याग पत्र दे रहा हूं।’

अमित ने किया रणजी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन

Amitkumar Gautam

 

राजस्थान में अंडर-22 वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अमित का चयन रणजी के लिए राज्य की मुख्य टीम में हो गया। राजस्थान की तरफ से खेलने वाले इस युवा क्रिकेटर ने सीजन के पहले और अंतिम मैच असाधारण बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था और क्रिकेट प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया।

जानें रेलवे की नौकरी छोड़ने पर क्या कहा रेलवे अधिकारी ने

indian railways

 

इसी बीच पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे विभाग हमेशा ही तत्पर रहा है। इसी के तहत उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी भी दी जाती है,हालांकि अगर कोई भी पूर्व सूचना के रेलवे की नौकरी को छोड़ता है तो उसे बांड के अनुसार धनराशि जमा करानी होती है।”

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *