MS Dhoni Getty

चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुचे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को लगातार दोनों टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार पर कुछ कहने से बचना ही ठीक समझा। उनसे जब पूछा गया कि केपटाउन और सेंचुरियन में भारत की हार पर आप क्या कहेंगे। धोनी ने इस पर कहा कि मैं भारत की हार में कुछ नहीं कहना चाहूंगा और हमें अपने टीम की सकारात्मक पहलूओं को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मैच भले ही हार गए, लेकिन इन मैचों से भारत को कुछ सकारात्मक चीजें भी मिली हैं।

भारत की हार पर धोनी का जबाव

ms dhoni india captain

धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट मैचों में विपक्षी टीम के 20 विकेट चटकाए। जोकि एक बहुत बड़ी बात हैं धोनी ने कहा कि किसी भी टीम को टेस्ट मैच में जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी होता है, फिर चाहे वो अपने घरेलू पिचों पर खेल रहे हो या फिर किसी विदेशी पिचों पर।

धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने दोनों मैच में 20 विकेट लिए जिसका मतलब है, कि हमारी टीम मैच में हमेशा बनी हुई थी। ये हमारे लिएकाफी अच्छी बात कि गेंदबाज इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बस अगर बल्लेबाजों का बल्ला चल गया तो हमारी टीम की जीत निश्चित होती।

24 जनवरी से होगा तीसरा टेस्ट

vernon philander celebrating wicket 08 1515418350

भारत साउथ अफ्रीका से फ्रीडम सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज गवां चुकी है। भारत को पहले केपटाउन में 72 रन से और फिर सेंचुरियन में 135 रन से बड़ी ही शर्मनाक हार मिली है। अब भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मैच जोहानस्बर्ग में 24 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद 1 फरवरी से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से 6 मैचों की वनडे सीरीज और तीन टी-20 मैचों में खेलेगी। अब सभी भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि शायद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम वापसी करेगी और साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे मैचों के लिए अपना मनोबल बढ़ाएगी।

भारतीय टीम को धोनी का साथ

dhoni 148 in test

जब से भारतीय टीम को ये हार मिली है तब से उनकी आलोचना हर जगह की जा रही है। साउथ अफ्रीका से लेकर भारत तक कप्तान विराट कोहली समेत, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या और हार्दिक पटेल सबकी आलोचाला की जा रही है। इसी की वजह से विराट को मिला आईसीसी का अवॉर्ड भी फिका पड़ गया। बड़े-बड़े क्रिकेट के दिग्गज भी इनकी आउट होने के तरीके, मैच के दौरान लिए गए फैसलों की आलोचना कर रहे हैं इसी बीच धोनी का जबाव नहीं आया था। लेकिन अब धोनी ने इस हार पर टीम के पक्ष में एक मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *