धोनी से जब चेन्नई ने रिटेन से पहले पूछा था, क्या आप हमारी टीम से खेलेंगे? धोनी ने दिया था शानदार जवाब
Published - 19 Jan 2018, 11:48 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 11 अर्थात आईपीएल 2018 के अब बहुत ही कम महीने रह गए हैं। यह आईपीएल अप्रैल महीने में शुरुआत होगा और मई में फ़ाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस आईपीएल में एक बड़ी खबर तो यह है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें पूरे दो सालों बाद आईपीएल में वापसी कर रही हैं, क्योंकि इन दिनों टीमों को फिक्सिंग के आरोप में दो सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था और इनकी जगह गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मौका दिया था।
इसका मतलब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 11 की रिटेन पॉलिसी में महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 करोड़ के साथ रिटेन किया था और इस बार शायद यही टीम की कमान सम्भालेंगे क्योंकि जिस प्रकार इन्हें रिटेन किया है और साथ ही आईपीएल क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कप्तान भी धोनी हैं।
Ms Dhoni speech in Chennai for super kings pic.twitter.com/tQSEIOC75F
— 12 Man, (@12Man9) January 19, 2018
इसी बीच आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन के लिए चेन्नई की टीम ने प्रस्ताव भेजा था कि आप हमारे लिए खेलेंगे कि नहीं तो इसके जवाब में धोनी ने यही कहा कि “मेरा चेन्नई के अलावा किसी अन्य के लिए खेलना सवाल ही नहीं हैं।”
इसके आगे धोनी के कहा, कि “मुझे कई और टीमों से भी प्रस्ताव मिले थे, लेकिन मुझे चेन्नई के लिए ही खेलना हैं, मैं किसी और टीम के लिए खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकता।”
धोनी ने आगे कहा है, कि “चेन्नई मेरे लिए दूसरा घर हैं। यहाँ मुझे बहुत प्यार मिला है और मिल रहा है और ऐसे ही मिलता रहे यही आशा करता हूँ।”
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 8 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की है और अब ये एक लोकल ब्वॉय बन गए है और चेन्नई में इनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ गयी हैं। हालाँकि अगर चेन्नई की टीम पर दो सालों के लिए प्रतिबंधित नहीं किया होता तो धोनी के पास कई नए रिकॉर्ड बनाने का मौका मिल सकता था।
Tagged:
MS Dhoni csk ipl