IPL: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उतारी रविन्द्र जडेजा की नकल, वीडियो हुआ वायरल

चार टीमों के कुछ खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पश्चात आईपीएल के 14 वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अभी तक आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके थे. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स अंत तालिका में पहले नंबर पर थी और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले पायदान पर मौजूद थी. आईपीएल को भले ही रोक दिया गया हो, लेकिन टीम के खिलाड़ियों की मस्ती में कोई कमी नहीं आई थी. अब जब सभी फ्रेंचाइजी आराम से हैं तब वो एक-एक कर के खिलाड़ियों की मस्ती के वीडियो शेयर कर रही हैं. चेन्नई की टीम ने भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक वीडियो शेयर किया है.
Dhoni ने उतारी जडेजा की नकल
आईपीएल (IPL) स्थगित किए जाने से पहले तक सभी खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की थी. कुछ ऐसा ही एक वीडियो चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रॉबिन उथप्पा नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि धोनी टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा की तलवारबाजी वाले एक्शन की नकल उतार रहे हैं. धोनी की यह हरकत देखकर उनके साथ ही बैठे रॉबिन उथप्पा हँसते उए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बहुत लोकप्रिय है जडेजा का तलवारबाजी एक्शन
अंतरराष्ट्रीय मैच हो या आईपीएल या फिर कोई घरेलू क्रिकेट ही क्यों ना हो चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा जब भी कोई अर्धशतक या शतक लगाते हैं. वो हमेशा तलवारबाजी करते हुए ही जश्न मनाते हैं. उनका यह एक्शन काफी ज्यादा लोकप्रिय है. वैसे कभी-कभी वो विपक्षी खिलाड़ी को बराबरी का जवाब देने के बाद भी वो ऐसा जश्न मनाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल की गेंदों पर पांच छक्के लगाने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था. रविन्द्र जडेजा वर्तमान सीजन के अभी तक सबसे अच्छे आलराउंडर बन कर उभरे हैं.
Tagged:
इंस्टाग्राम महेंद्र सिंह धोनी रविन्द्र जडेजा रॉबिन उथप्पा