डेवोन कॉनवे की तूफानी पारी देख आर अश्विन ने की तारीफ, तो साइमन ने नीलामी पर कसा तंज

Published - 23 Feb 2021, 02:45 PM

डेवोन कॉनवे-साइमन

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर डेवोन कॉनवे सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी तारीफ भारत के शानदार स्पिनर आर अश्विन ने भी की है, जिसे लेकर साइमन डॉल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस सिलसिले में अब केविन पीटरसन भी कूद पड़े हैं, और आईपीएल 2021 की नीलामी को लेकर बहस छिड़ गई है.

आर अश्विन ने की डोवेन कॉनवे की तारीफ

डेवोन कॉनवे

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 184 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सबसे ज्यादा रन डेवोन के शामिल थे. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की पूरी टीम महज 17.3 ओवर में ही ढेर हो गई, और बुरी तरह से मैच हार गई.

जबकि डेवोने की 99 रन की शानदार पारी के बदौलत उनकी टीम जीतने में कामयाब रही. ऐसे में उनकी धुंआधार पारी की तारीफ में आर अश्विन ने भी कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "डेवोन कॉनवे सिर्फ 4 दिन लेट हो गए हैं, लेकिन उन्होंने क्या शानदार आगाज किया है".

आर अश्विन के ट्वीट पर साइमन डॉल ने डेवोन कॉनवे को लेकर दिया ऐसा जवाब

डेवोन कॉनवे-आर अश्विन

अश्विन का ये ट्वीट आईपीएल 2021 की नीलामी की तरफ साफ संकेत दे रहा है, उनका कहना था, कि अगर यही पारी डेवोन कॉनवे 4 दिन पहले खेलते तो इस साल के ऑक्शन में जरूर बिकते. ऐसे में न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज और मौजूदा समय में कमेंमेटर साइमन डॉल ने अश्विन के इस ट्वीट का जवाब दिया है.

साइमन ने आर अश्विन के इसी ट्वीट को टैग करते हुए कि, हुए लिखा है कि,

'ऐसा नहीं होता, लेकिन यकीन नहीं होता कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी आईपीएल में दूसरे नंबर की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर फोकस किया जाता है, लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाहर एकमात्र बिग बैश लीग COMP है'.

https://twitter.com/Sdoull/status/1363822265062748160?s=20

डेवोन कॉनवे पर अश्विन और साइमन की बातचीत में कूदे केविन पीटरसन

डेवोन कॉनवे

डेवोन कॉनवे को लेकर को लेकर आर अश्विन और साइमन के बीच चल रही बातचीत में अचानक से इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर केविन पीटरसन भी कूद पड़े. उन्होंने साइमन डॉल को ट्रोल करते हुए उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, 'डेवोन साउथ अफ्रीकन हैं?' जिसके जवाब में साइमन ने लिखा कि, 'मुझे अब और कुछ नहीं कहना'.

दरअसल डेवोन न्यूजीलैंड से पहले साउथ अफ्रीका में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे. लेकिन अब वो न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं. यही कारण है कि, जब साइमन ने उन्हें न्यूजीलैंड का खिलाड़ी कहकर अश्विन को जवाब दिया तो, उन्हें लोग ट्रोल करने लगे.

https://twitter.com/KP24/status/1363832069030350848?s=20