IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का दिग्गज ऑलराउंडर का हुआ चोटिल, अब IPL में खेलना मुश्किल

Published - 28 Mar 2022, 09:38 AM

'कोई नहीं ले सकता इनकी जगह', अपने पिता और कोच को याद कर इमोशनल हुए ऋषभ पंत

ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के रूप में दिल्ली को बड़ा झटका लगा. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल के दूसरे मुकाबले में मुंबई को कड़ी टक्कर दी थी. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के दूसरे मैच में मुंबई को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. वहीं दिल्ली के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जिससे ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि उनका एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो सकता है.

Mitchell Marsh हुए चोटिल फिंच ने की पुष्टि

Mitchell Marsh

इस साल दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में कई धाकड़ खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किये थे. उसमें से एक नाम है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज का है.हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की. जिनको दिल्ली ने 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन अब उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. इस बात खुलासा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने किया है. उन्होंने बताया कि,

"मिचेल मार्श को कूल्हे में चोट लगी है और जिस तरह से उन्हें दर्द महसूस हो रहा है उसे देख कर लग नहीं रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे.' अगर ये चोट गंभीर है तो उन्हें ठीक होने में कम से कम 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं और ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा"

IPL 2022 में ऋषभ पंत की बढ़ी टैंशन

delhi capitals

ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के रूप में दिल्ली को बड़ा झटका लगा. क्योंकि इस खिलाड़ी के बाहर होने पर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था. मगर उनके पैसे डूबते हुए नजर आ रहे है. अगर ये खिलाड़ी जल्द अपनी चोट से नहीं उभरा तो कप्तान की टैंशन बढ़ सकती है.

मिचेल मार्श 21 आईपीएल मैचो में 20 विकेट लेने के अलावा 225 रन भी बना चुके हैं. वही मार्श ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 627 रन बनाकर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब देखना यह होगा कि क्या ये खिलाड़ी दिल्ली के लिए कम बैक करेगा?

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.