IPL 2021: क्रिस वोक्स की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर को किया टीम में शामिल

Published - 13 Sep 2021, 08:59 AM

आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

आईपीएल 2021 के यूएई लेग के शुरु होने से पहले कुछ इंग्लिश खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल रहा। वोक्स भी निजी कारणों का हवाला देते हुए यूएई लेग से पीछे हट गए। मगर अब दिल्ली आधारित फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज बेन ड्वार्सहुइस को टीम में शामिल कर लिया है।

Delhi Capitals ने ड्वार्सहुइस को किया शामिल

मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान के अलावा क्रिस वोक्स ने भी अपना नाम आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन से वापस ले लिया। इन खिलाड़ियों ने बताया कि वह आईपीएल व एशेज से पहले अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वोक्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्सहुइस दिल्‍ली कैपिटल्‍स में वोक्‍स की जगह लेंगे। बेन ड्वार्सहुइस ने 82 मैचों में 100 टी20 विकेट लिए हैं। वह बिग बैश लीग 2020-21 में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्‍होंने सिडनी सिक्‍सर्स की तरफ से 24 विकेट लिए थे। हाल ही में बेन ड्वार्सहुइस ने टी20 ब्‍लास्‍ट में अपना जलवा बिखेरा और वॉरसेस्‍टरशायर के लिए 15 विकेट लिए थे।

टेबल टॉपर है दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Capitals

आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण के मैच भारत में खेले गए थे। ऋषभ पंत की कप्तानी में Delhi Capitals ने आईपीएल के शुरुआती चरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फ्रेंचाइजी ने खेले गए 8 में से 6 मैच जीते और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।

अब यूएई लेग में भी फ्रेंचाइजी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और पहले आईपीएल टाइटल को जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। बता दें, श्रेयस अय्यर भी फिट हो चुके हैं, मगर अब कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे या अय्यर इसपर आखिरी फैसला आना बाकी है।

Tagged:

आईपीएल 2021 दिल्ली कैपिटल्स क्रिस वोक्स