Deepak Hooda Trolled WI vs IND 4th T20

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) वेस्टइंडीज बनाम भारत चौथे टी20 मैच में धीमी पारी खेलने के चलते जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा में खेला जा रहा है, मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जहां भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए है। संयुक्त रूप से टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन इस दौरान दीपक हुड्डा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए महज 21 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Deepak Hooda ने 19 गेंदों में बनाए 21 रन

Image

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड दौरे पर शतक जड़ने के बाद सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। ऐसे में हर टी20 मुकाबले में सभी को इसी खिलाड़ी के खेलने की उम्मीद थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दूसरा मौका है जब दीपक हुड्डा को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया गया है।

पहले मैच में उन्होंने नाबाद सिर्फ 7 रन बनाए थे, लेकिन अब जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो दीपक ने नंबर-3 पर आने के बावजूद 19 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए। ऐसे में इस तरह की धीमी बल्लेबाजी देखते हुए भारतीय फैंस ने जमकर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई फैंस ने उन्हें सेल्फिश भी करार कर दिया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने Deepak Hooda को किया ट्रोल