Deepak Hooda Abused Glenn Phillips Video Goes Viral

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 06 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है.

ऐसे में अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला निर्णायक होने वाला है. वहीं दूसरे T20I के दौरान भारत के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी सुर्ख़ियों में रहे. वह अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी के चलते नहीं बल्कि उनके द्वारा दी गई गाली के चलते चर्चा में चल रहे हैं.

Deepak Hooda ने लाइव मैच में दी गाली

Deepak Hooda

दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी का सांतवा ओवर भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से पार्ट टाइम गेंदबाज़ दीपक हुड्डा डाल रहे थे. पिच पर अधिक स्पिन मिलने की वजह से कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनका इस्तेमाल किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ.

ऐसे में हुड्डा (Deepak Hooda) ने पारी के सांतवे ओवर की पांचवी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को फंसाया. उन्होंने फिलिप्स को चारों खाने चित कर क्लीन बोल्ड किया. ग्लेन उनकी गेंद पर रिवर्स स्वीप मारना चाहते थे. लेकिन वह गेंद की लाइन और लेंथ से पूरी तरह से चूक गए.

जिसके चलते वह क्लीन बोल्ड हो गए. ग़ौरतलब हैं कि ग्लेन फिलिप्स के विकेट को दीपक (Deepak Hooda) ने बहुत आक्रामक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. उन्होंने फिलिप्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके चलते अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. टीम इंडिया की गेंदबाज़ी दूसरे मैच में सांतवे आसमान पर रही.

खासकर स्पिन गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचाया. हालांकि अंत में आकर अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. ऐसे में भारत के सामने महज़ 100 रनों का लक्ष्य था.

ग़ौरतलब हैं कि जिसको हासिल करने में भारतीय क्रिकेट टीम के पसीने छूट गए. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की सूझबूझ भरी पारी के चलते भारत 6 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा. अगर टॉप ऑर्डर की तरह यह सीनियर खिलाड़ी भी फ्लॉप हो जाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

यह भी पढ़े: VIDEO: ”अबे मैं कप्तान हूँ”, लाइव मैच में कप्तानी का रौब झाड़ते नजर आए हार्दिक पांड्या, सूर्या-ईशान को लगाई फटकार