W,W,W,W,W... रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा ये ऑलराउंडर, 8 विकेट लेकर 49 रन पर किया विरोधियों को ढेर

Published - 27 Dec 2022, 07:37 AM

W,W,W,W,W... रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा ये ऑलराउंडर, 8 विकेट लेकर 49 रन पर किया विर...

रणजी ट्रॉफी 2022-23 एलीट ग्रुप ए में आज यानि 27 दिसंबर को उत्तराखंड बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसलाकुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ। इस मुकाबले में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला (Deepak Dhapola) विरोधियों पर कहर बनकर टूटे। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते हिमाचल प्रदेश की टीम के परखच्चे उड़ गए।

Deepak Dhapola ने मचाई गेंदबाजी से तबाही

Deepak Dhapola profile and biography, stats, records, averages, photos and videos

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा हा है। इस मुकाबले में 32 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उन्होंने हिमाचल के बल्लेबाजों को पहली पारी के पहले सेशन में ही सिमटा कर रख दिया।

हरफनमौला खिलाड़ी ने मुकाबले में महज 8.3 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35 रन खर्च कर 8 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा। दीपक ने अकेले ही अपनी धारधार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजो को सिमटा दिया।

49 रन पर ऑलआउट हुई हिमाचल की टीम

Deepak Dhapola to become first fast bowler from Uttarakhand to play for Central zone in Duleep Trophy – Northern Gazette

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उत्तराखंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए हिमाचल की पूरी टीम को सिर्फ 49 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। हिमाचल का कोई भी बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर सका। हैरानी की बात तो यह रही कि हिमाचल प्रदेश की टीम के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

इस दौरान सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी अंकित कालसी ने खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आंकड़े तक को भी नहीं छू सका। उत्तराखंड की तरफ से सबसे ज्यादा 8 विकेट दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट अभय नेगी को मिले। वहीं हिमाचल की टीम केवल 16.3 ओवर खेलकर महज 49 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Tagged:

Rishi Dhawan Ranji Trophy 2022-23
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.