IPL 2021 में इस कारण से दुखी हुए डेविड वॉर्नर, इमोशनल पोस्ट में झलक गया सारा दर्द

Published - 02 Oct 2021, 11:00 AM

IPL 2021 में इस कारण से दुखी हुए डेविड वॉर्नर, इमोशनल पोस्ट में झलक गया सारा दर्द

2016 में IPL का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का वर्तमान आईपीएल में बहुत बुरा दौर चल रहा है। इस सीजन में हैदराबाद की टीम अपने 11 मैचों में 9 हार और सिर्फ 2 ही जीतने में कामयाब हो सकी है। अभी वो सिर्फ 4 अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर मौजूद है।

वैसे बता दें कि अभी तक पिछले साल तक इस टीम के प्रदर्शन में मुख्य हाथ टीम के कप्तान डेविड वार्नर का था। लेकिन, इस साल तो उनका भी करियर काफी अधर में चला गया है। पहले तो उन्हें कप्तानी से हटाया गया और अब तो आलम यह है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल रही।

IPL 2021 में फॉर्म में नहीं चल रहे डेविड वार्नर

warner ipl

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार चैम्पियन बना चुके कप्तान डेविड वार्नर ने 2014 से लेकर 2020 तक लगातार 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हालांकि इस साल वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल अभी तक वो सिर्फ आठ ही मैच खेल सके और 2 अर्धशतकों की मदद से सिर्फ 195 ही रन बना सके हैं। अब तो ऐसा हो गया कि IPL 2021 के पहले चरण के अंतिम मौकों पर उनसे कप्तानी भी छीन ली गई।

कप्तानी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। अब जब उन्हें 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं मिल पा रही तो सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलक रहा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक मैसेज लिखा, जिसे पढ़कर फैंस मान रहे हैं कि यह वॉर्नर ने टीम में जगह ना मिलने को लेकर अपना दर्द बयां किया है चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में डेविड वॉर्नर डगआउट तक में भी नजर नहीं आए थे

'पीठ पीछे भी असली चेहरे में रहने वाला ही साथी है '

warner david

डेविड वार्नर ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा," यह मायने नहीं रखता है कि कौन आपके चेहरे पर असल है, बल्कि यह मायने रखता है कि कौन आपकी पीठ पीछे अपने असली चेहरे में रहता है।" इसके साथ ही वॉर्नर ने एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह टीवी पर हैदराबाद की टीम के लिए चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं

बता दें कि अंतिम समय लीग मैच में हैदराबाद को सीएसके के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ वो प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई बता दें कि डेविड वार्नर ने IPL के 14वें सीजन में कुल 8 मैच खेले और 195 रन बनाए। अभी तक उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.73 का रहा

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 डेविड वार्नर इंस्टाग्राम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.