David Warner ने हैदराबाद को कहा 'गुड बाय', ऑक्शन में खुद को उतारने को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published - 29 Oct 2021, 02:00 PM

David Warner left SRH-IPL 2022-Auction

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर आ रही ये अपडेट फैंस को भी हैरान कर सकती है. इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले सेशन में बल्ले से वो फ्लॉप रहे थे और बीच सेशन में अचानक से ही उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी.

बल्लेबाज ने आगामी सीजन में अपने नीलामी पर दिया बड़ा बयान

David Warner left SRH-IPL 2022
David Warner

हाल ही में आई मीडिया खबरों की माने तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम को छोड़ दिया है. इसी साल उनसे कप्तानी छीनकर विलियमसन को दे दी गई थी. इसके साथ ही उन्हें कई मैचों में की प्लेइंग XI में से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इस बारे में क्रिकेटर का कहना था कि टीम ने उनका साथ छोड़ा था. इसलिए वो अपना नाम एक बार फिर से ऑक्शन में रखेंगे.

दरअसल इस साल आईपीएल 2022 में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें इस लीग से जुड़ी हैं. यानी अब 60 मैचों की जगह 74 मुकाबले आयोजित होंगे. इस बारे में SEN Radio से बात करते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खुद स्पष्ट किया है कि वो इस साल मेगा ऑक्शन में अपने आपको उतारने के लिए तैयार हैं. यानी कि आगामी सीजन में वो दूसरी टीमों की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

मैं नीलामी में दूंगा अपना नाम- ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज

David Warner left SRH-IPL 2021
David Warner

अपने बयान में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘मैं अपना नाम नीलामी में दूंगा. हाल के संकेतों से लग रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुझे रिटेन नहीं करेगी. इसलिए मैं नई शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं.’ दिलचस्प बात तो ये है कि उनकी कप्तानी में हैदराबाद चैंपियन भी बन चुकी है. साल 2016 में उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को आईपीएल का खिताब दिलाई थी. 8 सीजन तक वो इस टीम के साथ जुड़े रहे हैं. इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले विदेशी बल्लेबाज भी हैं.

इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के सभी बचे 31 मैच यूएई में आयोजित हुए थे. लेकिन, इस दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) को केवल 2 ही मुकाबले में खेलने के लिए उतारा गया था. इसके अलावा बचे बाकी 6 मैच में वो टीम से बाहर ही थे. इस बारे में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि यह मेरे लिए कठिन दिन थे. हालांकि यह मेरे लिए समझ से परे था कि मुझे क्यों बाहर किया गया. इस पूरे सीजन में ही वो बल्ले से कुछ खास अच्छा कमाल नहीं कर सके थे.

ये भी पढ़ें- AUS Vs SL, T20 WC: David Warner ने अर्धशतकीय पारी ठोक कर की शानदार वापसी,

Tagged:

IPL 2022 David Warner Latest Statement IPL 2022 Auction david warner IPL 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.