Ashes 2021-22: भारत को भारत में हराने का सपना देख रहे हैं David Warner, बताया कब लेंगे संन्यास

Published - 29 Dec 2021, 10:10 AM

David Warner

Ashes 2021-22: T20 World cup 2021 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का बल्ला अब एशेज सीरीज में धूम मचा रहा है. वार्नर के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले 3 मैच जीतकर लगातार तीसरी बार इस एतिहासिक ट्राफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाने के बाद वार्नर (David Warner) ने एक बड़ा बयान दिया है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपने करियर के आगे के प्लान के बारे में बताया है.

डेविड वार्नर ने बताया आगे का प्लान

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner), IPL 2021 के दौरान फॉर्म से काफी जूझ रहे थे. हालाँकि उसके बाद उन्होंने फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप और अब एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में अपने बल्ले से काफी धूम मचाया है. 35 साल के हो चुके वार्नर को लेकर अब संन्यास की बातें भी होती रहती है.

एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद वार्नर से एक बार फिर उनके संन्यास को लेकर सवाल पुछा गया. इसका जवाब देते हुए वार्नर ने कहा, उन्होंने अपने लिए कुछ टार्गेट सेट कर रखे हैं और उसके पूरा होने के बाद वो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने चैनल सेवन पर बातचीत के दौरान कहा,

ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीतना निश्चित रूप से एक बड़ा लक्ष्य था. हमने अभी भी इंडिया को इंडिया में नहीं हराया है. वो भी मेरा एक टार्गेट है. इसके अलावा निश्चित तौर पर हम इंग्लैंड को इंग्लैंड में जाकर एशेज में हराना चाहेंगे. पिछली बार हमने ड्रॉ खेला था लेकिन उम्मीद है कि अगर हम ऐसा करने में कामयाब रहे तो फिर उसके बाद संन्यास के बारे में सोच सकता हूं.

ऑस्ट्रेलिया ने किया एशेज सीरीज पर कब्ज़ा

David Warner

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Team) में खेले गए एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के तीसरे मैच में इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 68 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. और मैच को पारी और 14 रन से गंवाने के साथ-साथ सीरीज भी गंवा बैठी. इससे पहले इंग्लैंड अपनी पहली पारी में भी केवल 185 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 82 रनों की एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी.

Tagged:

Ashes 2021-22 david warner T20 World Cup 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.