IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले बेईमानी पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, पिच पर कर डाली शर्मनाक हरकत, वायरल हुई तस्वीरें
Published - 07 Feb 2023, 12:53 PM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी को होने जा रही है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। मैच शुरू होने में केवल 2 दिन का वक्त बचा है उससे ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बेईमानी पर उतारू हो गए है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है जो उनकी बेईमानी का सबूत देती है।
बेईमानी पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की जंग की शुरूआत नागपुर टेस्ट के साथ होने वाली है। इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज का खाता जीत के साथ खोलना चाहेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पार पाना मुश्किल होने वाला है। जहां मैन इन ब्लू के स्पिनर गेंदबाजो रविद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की तिगड़ी मैदान में धामाल मचाने को तैयार है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर के मैदान में पहुंच चुकी है और पिच को बहुत बारीकी से समझने और जानने की कोशिश मे लगी हुई है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज बेईमानी पर उतर आए है। जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। जहां डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पिच पर पूरी तरह से लेट गए हैं, जिसको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने पिच को नुकसान पहुंचाने का ठान लिया हो।
Steve Smith ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच पर उठाए थे सवाल
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सीरीज शुरू होने से पहले कई बारी सुर्खियों में आ चुके है। स्मिथ बेशक एक शानदार बल्लेबाज है। लेकिन, कभी-कभी वह कुछ ऐसी हरकत कर देते है। जिसकी वजह से उनकी आलोचनाए भी की जाती है। उन्होंने कुछ दिन पहले भारत पहुंच कर एक प्रेस कॉन्फेंस अटेंड की थी। जहां वह भारतीय पिचो को लेकर सवाल उठा रहे थे। साथ ही भारतीय टीम को वह हॉम कंडिशन का फायदा उटाने की बात कह रहे थे।
भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) और मिशेल स्टार्क।