एशिया कप 2018: क्वालीफ़ायर 29 अगस्त से, जीतने वाली टीम का भारत से होगा मुकाबला
Published - 30 Jul 2018, 08:00 AM

एशिया कप 2018 में एक स्थान कब्जा जमाने के लिए टीमें 29 अगस्त से 6 सितंबर तक क्वालीफायर मैच खेलेंगी। यहाँ जीत के बाद यह टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल हो जाएंगी। इसमें मलेशिया, नेपाल, ओमान, हांगकांग, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। मैचों का आयोजन मलेशिया के इन तीन मैदान किनरारा ओवल, बयूएमस ओवल और यूकेएम ओवल में होगा।
एशिया क्रिकेट परिषद् ने जारी की सुचना
एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट के लिए फिक्स्चर जारी किया है। जिसमें प्रत्येक टीम हर दूसरे टीम को राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलेगी । राउंड-रॉबिन चरण के समापन पर, शीर्ष दो टीमें मलेशिया के किनरारा ओवल में 6 सितंबर को इस क्वालीफ़ायर का निर्णायक मुकाबला खेलेंगी।
विजेता टीम को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में मिलेगी जगह
फाइनल के विजेता एशिया कप चैंपियंस भारत और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ग्रुप ए में जुड़ जाएँगी। भारत अपना पहला मुकाबला भी इसी टीम से खेलेगा। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पहले से मौजूद हैं। एशिया कप का 14 वां संस्करण 15-28 सितंबर से अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा।
एसीसी एशिया कप क्वालीफायर के मुकाबले
अगस्त 29
1. मलेशिया बनाम हांग कांग , किनरारा ओवल में
2. नेपाल vs ओमान ,बयूएमस ओवल में
3. यूएई बनाम सिंगापुर, यूकेएम ओवल में
अगस्त 30
4. यूएई vs नेपाल , किनरारा ओवल में
5. हांगकांग बनाम सिंगापुर, बयूएमस ओवल में
6. मलेशिया बनाम ओमान, यूकेएम ओवल में
अगस्त-31 - रेस्ट डे
1 सितंबर
7. ओमान बनाम सिंगापुर, किनरारा ओवल में
8. मलेशिया बनाम नेपाल,बयूएमस ओवल में
9. संयुक्त अरब अमीरात बनाम हांगकांग, यूकेएम ओवल में
2 सितंबर
10. हांगकांग बनाम ओमान, किनरारा ओवल में
11. मलेशिया बनाम यूएई ,बयूएमस ओवल में
12. नेपाल vs सिंगापुर ,यूकेएम ओवल में
3 सितंबर-रेस्ट डे
4 सितंबर
13. मलेशिया बनाम सिंगापुर, किनरारा ओवल में
14. संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान, बयूएमस ओवल में
15. नेपाल vs हांगकांग , यूकेएम ओवल में
5 सितंबर-रेस्ट डे
6 सितंबर
फाइनल: किनरारा ओवल में पहले स्थान पर मौजूद टीम का मुकाबला दूसरे स्थान की टीम से
Tagged:
पाकिस्तान भारत एशिया कप