"उसे टीम से बाहर कर देंगे", दानिश कनेरिया ने शुभमन गिल को लेकर दिया ऊट-पटांग बयान, भारतीयों का खौल जाएगा खून

Published - 02 Feb 2023, 12:22 PM

Dansish Kaneria Sensational Statement on Shubman Gill

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाड़ी के प्रदर्शन पर टिप्पणी की हैं और इस बार उनके मुंह पर भारतीय टीम के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम था। अपने बयान में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया शतकवीर शुभमन गिल की खूब तारीफ भी की, वहीं इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी बोल दिया है जो किसी भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी के गले से नहीं उतरेगा।

दानिश कनेरिया ने शुभमन पर दिया बेतुका बयान

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को ‘करो या मरो’ की बराबरी करने का श्रेय दिया है। दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, “शुभमन गिल जानते थे कि यह करो या मरो की स्थिति है। वह (शुभमन गिल) जानता था कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो अगले टी20 मैच के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जा सकता है। उसने साबित कर दिया कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी एक क्लास खिलाड़ी है।” हालांकि इस दौरान कनेरिया ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की खूब तारीफ भी की।

शुभमन की बल्लेबाजी पर बोले दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, “शुभमन गिल ने अपनी उत्कृष्ट और शानदार बल्लेबाजी के साथ अपने तमाम आलोचकों को जवाब दिया। इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने केवल छह टी20 मैच खेले हैं। ऐसा लग रहा था कि पहली पांच पारियों में वह टी20 खिलाड़ी नहीं था, लेकिन आज उसने क्लास के साथ बल्लेबाजी की और गजब के क्रिकेट शॉट लगाए।”

कनेरिया ने आगे कहा, “वह शुरू में संघर्ष करता है, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद, वह गेंद को बल्ले के बीच से टकराता है। गेंद सिर्फ मैदान के बाहर जाती है।” दानिश के मुताबिक टी20 केवल छक्के मारने और प्रयोगात्मक शॉट्स लगाने के बारे में नहीं है। कनेरिया यह भी चाहते हैं कि उभरते हुए क्रिकेटर समय-समय पर प्रायोगिक शॉट खेलने के बजाय उनकी तरह खेलना सीखें।

गिल का शॉट चयन शानदार लगा

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने गिल की तारीफ में कहा, “टी20 केवल छक्के मारने और प्रयोगात्मक शॉट्स लगाने के बारे में नहीं है। आप क्रिकेट शॉट खेल सकते हैं और शतक बना सकते हैं, अच्छी पारियां भी खेल सकते हैं। गिल जब खेल रहे थे तब गेंदबाजों को पता नहीं था कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। उनका शॉट चयन शानदार था। मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।”

यह भी पढ़ें - “धोनी के जाने के बाद सारी जिम्मेदारी मुझ पर”, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के घमंड में आए हार्दिक पांड्या, धोनी से कर दी खुद की तुलना

Tagged:

shubman gill दानिश कनेरिया शुभमन गिल danish kaneria
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.