Danish Kaneria: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर इन दिनों यूड्यूब चैनल के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. अगर ये कहें कि इन पूर्व क्रिकेटरों के गुजारे का जरिया ही ये यूट्यूब ही है तो कुछ गलत नहीं होगा. इनमें से एक खिलाड़ी के तौर पर दानिश कनेरिया का भी नाम आता है. जो सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ही क्रिकेट जगत से जुड़े वर्तमान समय में खेल रहे प्लेयर्स और मैचों का विश्लेषण करते हैं. लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में लाइव के दौरान फैन को फटकार लगा दी है.
Danish Kaneria के साथ लाइव वीडियो के दौरान फैन की बदतमीजी
दरअसल पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया अक्सर ये बताने की कोशिश करते रहते हैं कि टीमों ने कहां अच्छा किया और कहां गलती की. इसी सिलसिले में उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच संपन्न हुए लॉर्ड्स् में खेले गए दूसरे वनडे मैच का विश्लेषण किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैड के खिलाफ 100 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस समय दोनों टीमें इन तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने गुरूवार को हुई भारतीय टीम की करारी शिकस्त के बाद भारत की इस मैच में हुई गलतियों के बारे में बारे करते हुए उनके बारे में बताने की कोशिश कर रहे थे. तभी लाइव के दौरान एक फैन ने उनके साथ बदतमीजी की और कनेरिया भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सके.
इन लोगों को भौंकने दें जितना भौंकना है
दरअसल जब कनेरिया (Danish Kaneria) अपने यूट्यूब लाइव में 6 मिनट 18 सेकेंड पर पहुंचते हैं तब वो एक फैन का कमेंट पढ़ते हैं जिसमें वो फैन कनेरिया को ट्रोल करते हुए लिखता है, ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, शायद तेरा वही हाल है.’ कनेरिया इस यूजर का कमेंट पढ़कर बौखला जाते हैं और कुछ देर तक लाइव में इस यूजर पर अपनी भड़ास भी निकालते हैं.
कनेरिया वीडियो के दौरान ही यूजर को करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि,
“पता नहीं कौन है ये और क्या बकवास कर रहे हैं. मुझे लगता है कि एजुकेशन की कमी है. दिक्कत ये है कि एजुकेशन नहीं है. एक ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं ये लोग जहां पढ़ाई नहीं होती है. तो ऐसे बंदों को बर्दाश्त करें, जितना ये भौंकते हैं, इन्हें भौंकने दें. इन लोगों पर ज्यादा टाइम खराब ना करें. आप लोग हैं ना मेरी फैमिली, आप ही इन जैसे लोगों को जवाब दें.”
Comments are closed.