Sunrisers Hyderabad opt to bowl
Sunrisers Hyderabad opt to bowl

SRH vs CSK: आईपीएल 2022 का 46वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दूसरा मौका है जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है. इससे पहले सीजन के 17वें मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर वापसी करने की कोशिश करेंगी.

हालांकि SRH vs CSK के बीच मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो एसआरएच के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर SRH ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

IPL 2022 का 46 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच सीएसके के लिए करो या मरो जैसा है. इस साल फ्रेंचाइजी प्लेऑफ की रेस से पहले ही लगभग बाहर हो चुकी है और अब बात सम्मान की है. अब तक आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैच में जीत हाथ लगी है. इसलिए आज के मुकाबले में जीत के लिए एमएस धोनी की कप्तानी में पूरी टीम जोर लगाती हुई नजर आने वाली है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी 2 अंक हासिल कर प्लेऑफ की रेस में बनी रहना चाहेगी. हालांकि इस (CSK vs SRH) हाईवोल्टेज मैच के लिए शुरूआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर उतरे थे. इस दौरान सिक्का उछाला गया, जो CSK vs SRH के पक्ष में गिरा. इस दौरान कप्तान केन विलियमन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 CSK vs SRH Playing XI

SRH Playing XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

CSK Playing XI: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (W/C), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना.