CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। ये मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में एक बार पहले भी मात दे चुकी है। चलिए जानते हैं कल यानि 1 मई को चेन्नई और हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच होने वाले मुकाबले में कौन से खिलाड़ी पारी की शुरूआत कर सकते हैं?
चेन्नई की तरफ से ये कर सकते हैं ओपनिंग
आईपीएल 2022 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही खराब रही है। जब से सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में आई है तब से टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। लेकिन, रविवार को होने वाले मैच से पहले ही चेन्नई की कप्तानी फिर से धोनी के हाथों में सौंप दी गई है. ऐसे में अगर टीम को अपना आईपीएल 2022 का तीसरा मैच (CSK vs SRH) जीतना है तो टीम को अच्छी शुरुआत चाहिए होगी।
अगर चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी पर नजर डालें, तो ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और भारतीय टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को फिर से पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है। इस सीजन में ऋतुराज और रॉबिन ने ही ओपनिंग की है। हालांकि वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा सकें। लेकिन, कप्तान धोनी इन दोनों पर एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं और इन्हें ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं। हैदराबाद (CSK VS SRH) के खिलाफ ये दोनों पारी का आगाज कर सकते हैं।
CSK vs SRH: ये करेंगे हैदराबाद के लिए ओपनिंग
सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में अपनी पारी का आगाज़ एक नए ओपनिंग पेयर से किया है। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की जो लगातार इस सीज़न एसआरएच के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। शुरुआत में जब यह दोनों बल्लेबाज़ एक साथ पारी का आगाज़ करने उतरे तो फ्लॉप हुए। शुरुआती दो मुकाबलों में ना तो अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और ना ही महान बल्लेबाज़ केन विलियमसन कुछ कर पाए।
लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 50 रन से ज़्यादा की साझेदारी भी कीं। उसी मुकाबले से दोनों को एक अच्छी लय मिली जिसके बाद दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हैदराबाद को एक के बाद एक सॉलिड स्टार्ट दी। इन दोनों बल्लेबाज़ों की सलामी जोड़ी एसआरएच को काफी रास आ रही है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ (CSK vs SRH) भी इन दोनों बल्लेबाज़ों का पारी का आगाज़ करना तय है।