csk-vs-rcb match preview playing xi head to head weather and pitch report
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB Match Preview) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम पर पहुंच चुकी हैं.
  • इस मैच से पहले फैंस हार्ट बीट काफी बढ़ गई है. क्योंकि, मैदान पर एक साथ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का जलवा देखने को मिलेगा. क्रिकेट जगत के तमाम बड़े-बड़े सितारे इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.
  • RCB के लिए CSK के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी चुनौती रहने वाली है. क्योंकि, आरसीबी का किसी टीम के खिलाफ आईपीएल में खराब प्रदर्शन है तो वह चेन्नई है. सीएसके ने आरसीबी के सामने 31 मैचों में 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि आरसीबी को सिर्फ 10 मैचों में जीत नसीब हुई है.
  • आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग-11 क्या हो सकती? कौन सी-टीम किस टीम पर पड़ेगी भारी?  पिच कैसा बर्ताव करेगी? या फिर बारिश मैच का मजा किरकिरा कर देगी?

CSK vs RCB के बीच इस दिन होगी भिड़ंत

  • क्रिकेट प्रेमियों की इंतजार की घड़िया खत्म होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. जिसके बाद IPL 2024 के 17वें सीजन का शंखनाद बज जाएगा. फैंस को धोनी और विराट कोहली की टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
  •  चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB Match Preview) की टीमें 22 मार्च को आमने-सामने होंगी.
  • यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम पर खेला जाएगा, फैंस इस मैच का लुफ्त भारतीय समयनुसार ठीक 8 बजे से उठा सकेंगे.

 बॉलिंग और बैटिंग में CSK के पास है परफेक्ट कॉम्बिनेशन

  • महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स काफी मजबूत नजर आ रही है. इस टीम में पूरा बॉलिंग और बैटिंग का पूरा कॉम्बिनेशन परफेक्ट दिख रहा है. सलामी जोड़ी से लेकर टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर का मजबूत नजर आ रहा है.
  • डेवोन कॉनवे के इंजर्ड होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. मध्य क्रम में डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी के अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
  • जबकि रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी शार्दुल ठाकुर, और दीपक चाहर के रूप में घाकड़ ऑल राउंडर मौजूद है. जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रूख CSK की झोली में डाल सकते हैं. हालांकि चेन्नई को गेंदबाजी में थोड़ा सफर करना पड़ सकता है. क्योंकि श्रीलंका के जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना चोटिल हैं.

चेन्नई के लिए ये प्लेयर हो सकते हैं एक्स फैक्टर साबित

  • न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र चेन्नई के लिए तरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. उन्हें भारत में खेले गए विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था उनके बल्ले से तीन शतक निकले थे.
  • शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी पर भी सबकी निगाहें रहने वाली है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के फे फाइनल में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया जबकि समीर रिजवी घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर CSK में जगह बनाई है.

RCB के चेन्नई के सामने है निराशजनक आकंड़े

  • फॉफ डु प्लेसिस के लिए पहला मुकाबले (CSK vs RCB Match Preview) चेन्नई के खिलाफ कतई भी आसान नहीं रहने वाला है. चेन्नई के सामने आसीरीबी के आकंड़े बेहद चिंताजन है.
  • आईपीएल में CSK vs RCB का 30 मैचों में आमना सामना हुआ है. जिसमें आरसीबी को 20 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि 10 मैचों में जीत नसीब हुई है,
  • चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है. आरसीबी को उन्हें हराना आसान नहीं रहने वाले है. बता दें कि CSK ने चेपॉक में 64 मैच खेले हैं, जिसमें 45 मैच जीते हैं तो 19 मैच हारे हैं, जिससे उनका जीत प्रतिशत 70 का हो जाता है.

ये खिलाड़ी लगा सकते हैं RCB की नैय्या पार

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, यह टीम बड़े मौको पर अपने बेस्ट से देने से चूक जाती है. जिसकी वजह से आरसीबी अभी तक आईपीएल का एक टाइटल अपने नाम नहीं कर सकी है.
  • इस बार RCB के लिए फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. कोहली शानदार फॉर्म में भी है, उन्होंने वनडे विश्व कप में 765 रन बनाए थे. जबकि ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन को भी नहीं भूलना चाहिए, इन दोनों प्लेयर्स के पास बड़े हिट्स लगाने की क्षमता है जो किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.

CSK vs RCB Match Preview: मौसम रिपोर्ट

  • चेपॉक में खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, शुक्रवार को चेन्नई में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश होने की संभावना दूर दूर तक नहीं है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावनाए हैं. जबकि हवाए 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

कुछ ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

  • चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच में चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है. इस पिच पर गेंद काफी टर्न होती है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
  • इस मुकाबले में चेन्नई के स्पिनर्स गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है. मोईन अली और रवींद्र जडेजा अपना जलवा दिखा सकते हैं. वही आरसीबी की ओर से करण शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल भी इस पिच पर फिरकी का जादू दिखा सकते हैं.

CSK vs RCB की पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग- XI

  • चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग-XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी  (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महीश तीक्षणा
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग-XI: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 CSK Playing XI: एमएस धोनी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एकसाथ 3 खिलाड़ी हुए बाहर, ऐसी हो सकती चेन्नई की प्लेइंग-XI

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...