CSK

आईपीएल 2021 का 38वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन CSK ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अब एमएस धोनी की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। वह दिल्ली के बाद इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

                           CSK vs KKR, STATS REVIEW

CSK

1- इस आईपीएल में पावरप्ले में स्पिन का इस्तेमाल सबसे अधिक कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया है। केकेआर ने 27 ओवर स्पिनर्स से कराए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे कम यानि अब तक एक भी ओवर इस सीजन स्पिनर से पावर प्ले में नहीं कराया है।

2- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ के बीच 500+ रनों की साझेदारी हो गई है।

3- IPL इतिहास में अंबाती रायडू VS सुनील नरेन के आंकड़े

55 गेंद
49 रन
तीन बार किया है नरेन ने रायडू को आउट

CSK

4- इस मैच को जीतने के साथ ही CSK ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस सीजन दिल्ली के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चेन्नई दूसरी टीम बन गई है।

5- चेन्नई सुपर किंग्स की ये कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 17वीं जीत है। अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच केकेआर, 17 मैच CSK ने जीते हैं वहीं एक मैच का परिणाम नहीं आ सका।

6- आईपीएल इतिहास में सातवीं बार सीएसके ने पारी की अंतिम गेंद पर एक रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।

7- रन चेज की अंतिम गेंद पर CSK ने केकेआर को हराया

पांच विकेट से कोलकाता 2012
छह विकेट से दुबई 2020
दो विकेट से अबु धाबी 2021