CSK vs KKR-IPL 2021-Final Match
CSK vs KKR-IPL 2021-Final Match

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच शुक्रवार को IPL 2021 का फाइनल महामुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमें पिछले क्वालिफायर मुकाबले में जीतकर इस टूर्नामेंट के फाइनल के सफर पर पहुंची हैं. ऐसे में जीत के साथ ही इस लीग को खत्म करने के इरादे से ही दोनों टीमों के कप्तान उतरेंगे. फाइनल मैच में किस टीम के हाथ ट्रॉफी लगेगी. अभी ये कहना मुश्किल है. लेकिन, इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं फाइनल मैच में CSK vs KKR की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

फाइनल में जीत के उद्देश्य से उतरेगी चेन्नई

CSK vs KKR

यूएई लेग में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत बेहद शानदार रही थी. टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर पहले प्लेऑफ में फिर क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शिकस्त देकर फाइनल की टिकट कटाई थी. ऐसा करने वाली इस सीजन की सीएसके पहली टीम बनी. लेकिन, फाइनल मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है. इसलिए बल्लेबाजों को एक खास मकसद से मैदान पर उतरना होगा और अपने उद्देश्य को अंजाम देना होगा.

फिलहाल उथप्पा अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और उन्हें फाइनल में भी वही प्रदर्शन दिखाना होगा. साथ ही मध्यक्रम में जिस तरह से खिलाड़ी अपना विकेट दे रहे हैं वो टीम के लिए मुसीबत बन सकती है. इसलिए उन्हें सेट होकर बल्लेबाजी करनी होगी. एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस चाहेंगे इस फाइनल मुकाबले को जीतकर वो एक बार फिर से टीम को चैंपियन बनाएं. इसके लिए गेंदबाजों को भी अपना अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

यह भी पढ़ें:- CSK को लगा बड़ा झटका, सुरेश रैना मिस कर सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले: REPORTS

केकेआर का ट्रॉफी होगा मुख्य लक्ष्य

IPL 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो पहले फेज में टीम का प्रदर्शन बेहद बुरा था. लेकिन, दूसरे लेग में पूरी टीम ने ताबड़तोड़ वापसी करते हुए बड़ी सी बड़ी टीमों को भी रौंदकर सीधा फाइनल की टिकट कटा ली. पहले क्वालिफायर मैच में केकेआर ने आरसीबी को करारी शिकस्त दी और विराट टीम के सफर को खत्म कर दिया. इसके बाद दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में इयोन मोर्गन की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हार का स्वाद चखाया और सीधा फाइनल में जगह बना ली.

पिछले दो मुकाबले में कोलकाता ने गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम पर दबाव बनाया है. इसके बाद बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए सामने वाली टीम के खिलाफ अपनी आतिशी पारी से मैच के रूख को पलट दिया. स्पिन गेंदबाजी इस समय केकेआर की सबसे बड़ी मजबूती है और सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं.

कैसा रहेगा पिच का हाल

Dubai Pitch

दुबई की पिच पर अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं और पिच धीरे-धीरे पुरानी और स्लो हो रही है. ऐसे में देखा जा रहा है कि, तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर भी काफी ज्यादा बल्लेबाजों पर हावी हो रहे हैं. यहां तक कि पेसर से ज्यादा स्पिनर्स को विकेट के तौर पर काफी मदद मिल रही है. अगर ऐसे ही सटीक लाइन और लेंथ गेंदबाजों की बरकरार रही तो इस पिच का फायदा तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही उठा सकते हैं.

इसके अलावा, टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. इस पिच पर पिछला मैच CSK vs DC के बीच खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को अच्छी शुरूआत मिली थी. लेकिन, ओवर दर ओवर मध्यक्रम के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था. लेकिन, सीएसके को भी अच्छी शुरूआत मिली थी.

हैड टू डैड

CSK vs KKR head to head

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 17 मैचों में सीएसके को जीत मिली है. वहीं 9 मैचों में केकेआर को जीत मिली है. जबकि 1 मैच टाई रहा है. अब अगर हैड टू हैड के मुताबिक बात करें तो चेन्नई का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है. लेकिन, इस सीजन के दूसरे लेग में केकेआर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसलिए उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि टीम पूरी तरह से लय में है. पिछले मैच में भी कोलकाता ने दिल्ली को हराया था.

कब, कहां देख सकते हैं मैच

IPL 2021 live

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के (CSK vs KKR) बीच IPL 2021 के यूएई लेग के इस फाइनल मुकाबले को आप स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी की जाएगी, जहां आप मैच का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. यूएई लेग में होने वाले फाइनल मैच का प्रसारण स्टार पर ही किया जाएगा. ये मुकाबला रविवार को 7.30 बजे से शुरु होगा और टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 7 बजे मैदान पर उतरेंगे.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

CSK vs KKR-weather

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडयम में खेला जाएगा. ऐसे में 15 अक्टूबर को यहां के मौसम के बारे में आपको बता दें कि, पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम पहले की तरह ही साफ रहने वाला है. यानी कि बिना किसी रूकावट के ये मुकाबला पहले के जैसे खेला जाएगा. शुक्रवार को तापमान 36 से 26 डिग्री तक रह सकता है. वहीं ह्यूमिडिटी 54%, और हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि इस मैच में बारिश की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. लेकिन, खिलाड़ियों को भारी उमस का सामना जरूर करना पड़ेगा.

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK vs KKR playing XI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़े:- RCB vs KKR: इन 5 कारणों से मिली रॉयल चैलेंजर्स को केकेआर के हाथों हार, कोहली ने की ये बड़ी गलती