CSK vs KKR- MS Dhoni Cricketers are congratulating
CSK vs KKR- MS Dhoni Cricketers are congratulating

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. चेन्नई ने इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल चौथी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. इस खास उपलब्धि के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत से भी खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं. CSK ने इस फाइनल मैच में केकेआर को 27 रन से करारी शिकस्त देते हुए इस खिताब को जीता है.

IPL 2021 को मिला अपना फाइनल विनर, क्रिकेट जगत से मिल रही हैं बधाईयां

CSK vs KKR
CSK vs KKR

दरअसल टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स पर चेन्नई शुरू से ही दबाव बनाने में कामयाब रही. पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने केकेआर के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरूआत दी.

लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और इस मुकाबले 27 रन से तो गंवाया ही साथ ही तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना भी पूरा नहीं कर सके. इयोन मोर्गन के पास खुद की कप्तानी को साबित करने का अच्छा मौका था. लेकिन, वो इसका फायदा नहीं उठा सके और इस मौके को गंवा दिया. फिलहाल सीएसके को सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट बिरादरी से जमकर शुभकामनाएं मिल रही हैं.

CSK को सोशल मीडिया के जरिए मिल रही है जमकर बधाई