CSK-Suresh Raina

आईपीएल 2021 में तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनी ली है। अब सोमवार को दुबई के मैदान पर टेबल टॉपर्स का मुकाबला होगा यानि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने आएंगी। अब इस मैच से पहले मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने CSK के खेमे को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि यदि दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, तो फ्रेंचाइजी की कमजोरी सामने आ जाएगी।

CSK में है ये कमजोरियां

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर इस वक्त शानदार फॉर्म में है और टीम के लिए लगातार रन बना रहा है। मगर मध्य क्रम का फॉर्म अच्छा नहीं है। सुरेश रैना अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं, वहीं एमएस धोनी खुद को बैटिंग के लिए प्रमोट नहीं कर रहे। अब आकाश चोपड़ा ने इन कमजोरियों को सुधारने की सलाह देते हुए कहा,

“सुरेश रैना ने अभी भी रन नहीं बनाए हैं और धोनी के बल्ले से भी रन नहीं निकले है क्योंकि वह खुद को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दे रहे हैं। बेशक जडेजा शानदार हैं, रितुराज बेहतरीन हैं और इसलिए अगर फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली आपको भी बचा रहे हैं, लेकिन ये कमजोरियां हैं जो आपके सुधार करने और गति के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के अवसर हैं।”

कमजोरी आ सकती है सामने

टीम के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं, पिछले मैच में वह नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर आ रहे हैं। मगर चिंता की बात ये है कि टॉप ऑर्डर को छोड़कर टीम का मध्य क्रम अब तक सीजन में खुद को साबित नहीं कर सका है। ऐसे में आकाश चोपड़ा का कहना है कि यदि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ CSK का टॉप ऑर्डर फेल हुआ, तो चेन्नई की कमजोरी सबके सामने आ जाएगी। चोपड़ा ने कहा,

“मुझे धोनी और रैना के बल्ले से रनों की उम्मीद है। रुतुराज पूरी तरह से सनसनीखेज हैं और मुझे विश्वास है कि वह वैसे ही खेलना जारी रखेंगे। लेकिन यह भी तय है कि जिस दिन रुतुराज, फाफ और मोईन जल्दी आउट हो जाएंगे, चेन्नई की कमजोरी बेनकाब हो जाएगी।”

जीत के लिए ब्रावो का खेलना है जरूरी

csk

आकाश चोपड़ा का मानना है कि यदि CSK को दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो उन्हें ड्वेन ब्रावो के साथ खेलना होगा। क्योंकि सैम करन इस वक्त सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। चोपड़ा ने कहा,

“सैम करन अच्छे नहीं दिख रहे हैं। उसे बल्ले से मौके नहीं मिले हैं, लेकिन सैम करन एक गेंदबाज के रूप में पैच की तलाश में हैं कि वह क्या कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो ये भारत-इंग्लैंड वाली सीरीज वाला मामला है। इसलिए अगर आपको मैच जीतना है, तो आपको किसी भी कीमत पर ब्रावो के साथ खेलना होगा।”