रूतुराज गायकवाड़
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आता है जिन्होंने 14वें सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया था. साल 2021 में खेले गए आईपीएल में उन्होंने कुल 16 मैच खेले थे. 16 मुकाबले में उन्होंने 45.35 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 635 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकला था.
आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने भारत में भी अपनी बल्लेबाजी से खास छाप छोड़ी था. इसके बाद यूएई में भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा और काफी प्रभावित भी किया. चेन्नई के लिए रूतुराज गायकवाड़ काफी किफायती बल्लेबाज साबित रहे थे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि सीएसके (CSK) उन्हें गंवाना नहीं चाहेगी. इसलिए मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी गायकवाड़ को भी रिटेन कर सकती है.