चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 के लिए कमर कस ली है, आईपीएल के 15 वें सीजन की शुरूआत 26 मार्च को होने वाली है और 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले मैच में खेलने उतरेगी. वहीं पिछले साल चैंपियन रही सीएसके जीत के साथ ही शुरूआत करना चाहेगी. पिछले साल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था.
इसके लिए सीएसके ने IPL 2022 मैगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की खरीदारी भी की है. लेकिन, दीपक चाहर की इंजरी टीम के लिए बड़ी समस्या है. वहीं कप्ताने के तौर पर एमएस धोनी ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. पिछले साल केकेआर को फाइनल में शिकस्त देने वाली सीएसके इस साल भी चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तैयारी भी कर ली है टीम काफी संतुलित भी नजर आ रही है.
आईपीएल 2022 के ऑक्शन के बाद भी सीएसके टूर्नामेंट की शानदार टीम दिखाई दे रही है. लेकिन, इस बार फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी समस्या उसकी सलामी जोड़ी है. क्योंकि डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में इट आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन पर जिसके साथ टीम केकेआर के खिलाफ पहले मैच में उतर सकती है.
1. रूतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) से बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी. गायकवाड़ ने आखिरी बार सबसे ज्यादा रन आईपीएल में बनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी. 14वें सीजन में उनका बल्ला जमकर गरजा था. इस बार भी एमएस धोनी के साथ ही मैनेजमेंट और फैंस को भी काफी सारी उम्मीद होगी कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करें. ऐसे में पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उनका उतरना लगभग तय है.