India Cements

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना कमाल दिखाया, और फाइनल मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. अब ऐसे में टीम के सह- मालिक और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के एमडी एन श्रीनिवासन (M Srinivasan) ने इस जीत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है की, इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के साथ अपनी समानताओ को दिखाया है. इंडिया सीमेंट्स (India Cements) दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्रमुख प्रायोजक है.

India Cements ने पूरे किये 75 साल

India Cements

श्रीनिवासन(M Srinivasan), जो शहर-मुख्यालय सीमेंट फर्म के प्रबंध निदेशक भी हैं, ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा,

इंडिया सीमेंट्स (India Cements) 75 साल की हो गई है. हम प्लेटिनम जुबली वर्ष मना रहे हैं. आईपीएल 2021 में सीएसके ने फाइनल मुकाबला जीत कर हमारी इस ख़ुशी को दोगुना कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा,

यह यही सीएसके है जिसके साथ गलत व्यवहार किया गया और 2 सालों के लिए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. इसे बूढ़ों का दल कहा जाता था.हम जो करना चाहते थे उस पर पूरा दिमाग लगा था. उन्होंने 2018 में ट्रॉफी जीतकर अंतिम वापसी की.उस बुरे दौर के दौरान एक भी व्यक्ति ने सीएसके नहीं छोड़ा.वे सभी फ्रेंचाइजी के साथ रहे और फ्रैंचाइज़ी को ताकत दी,यही सीएसके है.धोनी ने इसके बारे में सही कहा, जब तक आप सब कुछ ठीक से करते हैं, परिणाम के बारे में चिंता न करें.

धोनी हो गये थे भावुक

India Cements
MS Dhoni

श्रीनिवासन (M Srinivasan) ने मार्च 2018 में डिनर के समय की एक  भावनात्मक क्षणों को याद किया और कहा,

2018 में  वापसी के बाद पहली बार धोनी (M. S. Dhoni) भावुक हो गए थे. इस साल चौथी बार खिताब हासिल करने के बाद पीछे मुड़कर देखते हुए उन्होंने कहा, “मान लीजिए कि हम हार गया था, मैं धोनी से कहता हूं कि जीत और हार दोनों धोखेबाज हैं. वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जब हम जीतते हैं तो आनन्दित होते हैं, लेकिन हारने पर अत्यधिक दुखी न हों.

धोनी हमेसा जीतने के लिए खेलते हैं : राकेश सिंह

India Cements
MS Dhoni

इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के कार्यकारी अध्यक्ष और चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने कहा.

इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और सीएसके (CSK) दोनों के पास निडर नेतृत्व है और एमडी (श्रीनिवासन) हमेशा निष्पक्ष रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वह (धोनी) हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं। सीएसके की टैगलाइन है – निष्पक्ष खेलें, निडर होकर खेलें और जीतने के लिए खेलें.. सौभाग्य से, हमारे कप्तान में भी वही गुण हैं – यही कारण है कि आप चेन्नई सुपर किंग्स को  इतने सारे फेयरप्ले पुरस्कार जीतते हुए देखते हैं.