CSK टीम की बढ़ी टेंशन, दीपक और गायकवाड़ की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, CEO का बयान आया सामने
Published - 14 Mar 2022, 09:47 AM

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम परेशानियों से घिरी हुई नजर आ रही है. इस वक्त सीएसके के दो धाकड़ खिलाड़ी फिटनेस से जूझ रहे हैं. जबकि इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला होगा. जिसमें इन दो खिलाड़ियों की अहम भूमिका होगी. वहीं इनकी फिटनेस को लेकर सीएसके के सीईओ विश्वनाथन (Viswanath) का बड़ा बयान सामाने आया है.
CSK के सीईओ ने दी बड़ी जानकारी
दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. जिन्हें उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदने के लिए ऐड़ी चोटी का दम लगा दिया था. दीपक चाहर को अपने साथ जोड़ने के लिए 14 करोड़ की भारी रमक चुकाई. जिसके बाद भी टीम को निराशा हाथ लगने के आसार बन रहे है. पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान ऋतुराज के हाथ में चोट लगी थी जबकि चाहर की हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) में टियर आया था. इसके बाद यह कहा जा रहा था कि, चाहर कम से कम 6 या 8 हफ्ते तक टीम से बाहर रहेंगे. सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने कहा कि,
‘‘हमें उनकी मौजूदा फिटनेस स्थिति की जानकारी नहीं है और आपको नहीं बता पाऊंगा कि वे कब टीम से जुड़ेंगे। बेशक बीसीसीआई ने हमें बताया है कि इन दोनों के खेलने के लिए फिट होने पर वह हमें जानकारी देंगे। दोनों खिलाड़ी अभी एनसीए में हैं।’’
दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ पर रहेगी सबकी नजरें
सीएसके (CSK) टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2022 के टाइटल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. ऐसे में टीम के दो धुरंधरों का बाहर होना टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है. दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ टीम के अहम खिलाड़ी हैं.
इनके बाहर होने से टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि पिछले सीजन में गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने बल्ले से काफी धमाल मचाया था. उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए. वहीं दीपक चाहर सीएसके के विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. जो धोनी के सबसे करीबी माने जाते हैं. इनका टीम में ना होना CSK को खल सकता है.
Tagged:
MS Dhoni Ruturaj Gaikwad deepak chahar csk